बिहार: चुनाव से पहले लालू-राबड़ी, तेजस्वी के खिलाफ IRCTC केस में आरोप तय, जानें कोर्ट ने क्या कहा

IRCTC घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी के खिलाफ मुकदमा चलाने को कहा है

लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी (File Photo: ITG)
लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी (File Photo: ITG)

13 अक्टूबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाले में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कोर्ट का यह फैसला लालू परिवार के लिए जोरदार झटका माना जा रहा है.

कोर्ट ने इस केस में तीनों के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी है. दरअसल, यह मामला उस वक्त का है, जब लालू रेल मंत्री थे. रांची और पुरी स्थित IRCTC की 2 होटलों के टेंडर में लालू यादव पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा था.

अब कोर्ट ने इस बात को माना है कि लालू की जानकारी में इस टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई थी, जिससे उनके परिवार को फायदा हुआ. इस केस के अलावा एक और 'लैंड फॉर जॉब्स' मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में आज फैसला सुनाया जाना था, लेकिन अब कोर्ट ने 10 नवंबर को इस मामले में फैसला सुनाएगा.

IRCTC केस में कोर्ट ने क्या कहा है

- विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने लालू यादव से कहा, "आपने षड्यंत्र रचा, आपने लोक सेवक के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया. आपने टेंडर प्रोसेसिंग में दखल दिया और टेंडर हासिल करने की शर्तों में हेराफेरी की गई."

- कोर्ट ने लालू यादव से कहा कि आपने कोचर से जमीन के टुकड़ों की कम कीमत पर खरीद की साजिश रची और बाद में इन जमीनों पर प्रभावी नियंत्रण राबड़ी और तेजस्वी को हस्तांतरित करने के लिए अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची गई.

- अदालत ने निर्देश दिया कि लालू यादव पर लोक सेवक के जरिए आपराधिक कदाचार और धोखाधड़ी की आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया जाए, जबकि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी और धोखाधड़ी की साजिश रचने का आरोप लगाया जाएगा.

- इसके बाद कोर्ट ने लालू यादव को पूछा कि क्या आप अपने ऊपर लगाए गए आरोप को स्वीकार करते हैं. इस पर लालू यादव ने खुद को बेगुनाह बताया. यही सवाल अदालत ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से पूछा. दोनों ने ही अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताया.

- लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी के जवाब को सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि चूंकि सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया है, इसलिए मामला सुनवाई के लिए जाएगा.

Read more!