बिहार चुनाव : बराबर सीटों पर लड़ सकती हैं BJP-JDU, चिराग ने सीट बंटवारे पर कैसे फंसाया पेच?

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. इसके बाद से ही NDA के सभी दलों के बीच सीट बंटवारे पर बात हो रही है

बिहार में एनडीए के सीट शेयरिंग में खींचतान (फाइल फोटो)
बिहार में एनडीए के सीट शेयरिंग में खींचतान (फाइल फोटो)

बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सूत्रों का कहना है कि BJP और JDU इस बार बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं. NDA के दोनों सहयोगी दलों के बीच कुल 205 सीटें बांटी जाएंगी.

बाकी 38 सीटें NDA के छोटे सहयोगियों जैसे- लोक जनशक्ति पार्टी (LJP - रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLM) के बीच बांटे जाने की संभावना है. इन सभी सीटों के बंटवारे पर बातचीत अभी जारी है.

हर पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका आखिरी फॉर्मूला अभी तय होना बाकी है. कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, BJP ने चिराग पासवान को 25 सीटें, HAM नेता जीतन राम मांझी को 7 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 6 सीटें देने की पेशकश की है.

बताया जा रहा है कि चिराग पासवान के साथ बातचीत जारी है और वे अपनी पार्टी के नेताओं के लिए पसंदीदा सीटें तलाश रहे हैं. चिराग पासवान की पार्टी करीब 40 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है, जबकि BJP उन्हें 25 से ज्यादा सीट देने के पक्ष में नहीं है. अगर पासवान के हिस्से में सीटें बढ़ती हैं, तो मांझी और कुशवाहा के लिए सीटें कम हो सकती हैं.

सूत्रों से पता चला है कि अगर छोटे सहयोगियों की सीटें कम हो जाती हैं तो BJP उन्हें राज्यसभा और विधान परिषद की सीटें देकर भरपाई कर सकती है. इतना ही नहीं धर्मेंद्र प्रधान और चिराग के बीच हुई बैठक लगभग 40 मिनट तक चली, जिसमें LJP (रामविलास) की ओर से अपनी मांगें स्पष्ट रूप से रखी गईं.

LJP की ओर से कहा गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जीती गई 5 सीटों के प्रदर्शन के आधार पर पार्टी को विधानसभा में सम्मानजनक सीटें दी जाएं. माना जा रहा है कि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे में पेच फंसा दिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JDU के नेतृत्व में और बीजेपी के समर्थन से सत्तारूढ़ NDA की सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है, जबकि विपक्षी महागठबंधन (राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल) NDA को चुनौती दे रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के भी सीमांचल की सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने की संभावना है.

Read more!