कौन हैं सचिन यादव जिन्होंने नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ा!

टोक्यो में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 25 वर्षीय सचिन यादव ने चौथा स्थान हासिल कर इस खेल में अपनी चमकदार आमद दर्ज की है. चौंकाने वाली बात यह भी रही कि यहां उन्होंने भारत के जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया

सचिन यादव (फाइल फोटो)
सचिन यादव (फाइल फोटो)

18 सितंबर को नीरज चोपड़ा का विश्व चैंपियनशिप 2025 में खिताब जीतने का सपना टूट गया है. जेवलिन थ्रो में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा.

यह आयोजन टोक्यो के उसी ओलंपिक स्टेडियम में हुआ, जहां उन्होंने चार साल पहले अपना ऐतिहासिक ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था. यह परिणाम चोपड़ा के शानदार करियर में किसी दुर्लभ झटके से कम नहीं है.

सात साल में पहली बार वे किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने में नाकाम रहे हैं. इसके साथ ही हर बड़ी प्रतियोगिता में शीर्ष दो में रहने का उनका चार साल का शानदार सिलसिला भी टूट गया है. लेकिन, एक अच्छी बात यह है कि इस बार नीरज को पीछे छोड़ 25 वर्षीय सचिन यादव इस टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहे हैं. इस तरह उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले इस नौजवान ने बड़े मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

कौन हैं एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहने वाले सचिन यादव?

सचिन यादव उत्तर प्रदेश के बागपत के पास खेकड़ा गांव के एक किसान परिवार से आते हैं. सचिन को नीरज के बाद जेवलिन थ्रो में अगला बड़ा नाम माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको इस खेल से सबसे पहले उनके पड़ोसी संदीप यादव ने परिचित कराया था.

बाद में सचिन ने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नवल सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त किया. खेल कोटे से ही यूपी पुलिस में उन्हें 2023 में नौकरी मिली. एक रिपोर्ट में सचिन बताते हैं, "नवल सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ने मेरी जिंदगी बदल दी है. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इस मुकाम तक पहुंचूंगा."

टोबेगो के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सचिन यादव का बेस्ट थ्रो 86.27 मीटर रहा, जो उनका पर्सनल बेस्ट भी है. जबकि नीरज का बेस्ट थ्रो 84.03 मीटर (दूसरा अटेम्प्ट) का रहा. इस चैंपियनशिप में नीरज आठवें स्थान पर रहे. पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम का पहला थ्रो 82.73 मीटर का रहा, वहीं दूसरा प्रयास उनका फाउल रहा. अरशद का तीसरा प्रयास 82.75 मीटर रहा. इस तरह अरशद दसवें स्थान पर रहे.

त्रिनिदाद एंड टोबेगो के केशोर्न वालकोट ने 88.16 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के जरिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, एंडरसन पीटर्स ने 87.38 मीटर के थ्रो के साथ रजत और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से कांस्य पदक अपने नाम किया.

Read more!