कौन है गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, जिसे अमेरिका से भारत आते ही NIA ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने 200 अन्य लोगों के साथ भारत डिपोर्ट किया गया है

NIA के हिरासत में अनमोल बिश्नोई . (Photo- ITG)
NIA हिरासत में अनमोल बिश्नोई . (Photo- ITG)

अमेरिका ने भारत के टॉप गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत डिपोर्ट कर दिया है. अनमोल का डिपोर्टेशन अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने से जुड़ा है.

वहां उसकी गिरफ्तारी भी इसी मामले मे हुई थी. 19 नवंबर को IGI एयरपोर्ट पर NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया.

उसे सीधे सुरक्षा घेरे में पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां NIA ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी. खबरों के मुताबिक, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी ईमेल भेजकर अनमोल के डिपोर्टेशन की जानकारी दी है.

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा पूर्व में उनके बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अनमोल मुख्य आरोपी है.

कौन है अनमोल बिश्नोई?

अनमोल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. उस पर भारत में कम से कम 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश भी शामिल है.

बाबा सिद्दीकी के अलावा पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में भी वह मुख्य आरोपी है. अनमोल का नाम एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में भी सामने आया था.

अनमोल NIA की वांटेड लिस्ट में है और उस पर ₹10 लाख का इनाम भी है. अनमोल अपने भाई लॉरेंस के गैंग का मुख्य सदस्य है. लॉरेंस गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है, इसके बावजूद वह देश और विदेश में अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है.

अनमोल ने अप्रैल 2024 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी भी ली थी , जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था.

जांच से पता चला है कि अनमोल NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में वह स्नैपचैट के जरिए बाबा के शूटरों के संपर्क में था. 'भानु' के नाम से मशहूर अनमोल मई 2022 में गायक सिद्धू मूसेवाला पर जानलेवा हमला करने का आदेश देने में भी शामिल था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अनमोल लॉरेंस बिश्नोई के प्रमुख विदेशी हैंडलर के रूप में काम करता था, जबरन वसूली रैकेट को चलाता था, धमकियां देता था और एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए अपने लोगों को आदेश देता था.

विदेश में उसकी मौजूदगी ने लॉरेंस गैंग को पश्चिम एशिया, पूर्वी अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका के आपराधिक समूहों के साथ संबंध बनाने में मदद की.

अनमोल को अमेरिका से डिपोर्ट क्यों किया गया है?

NIA के मुताबिक, पंजाब के फाजिल्का जिले का मूल निवासी अनमोल कथित तौर पर जाली पासपोर्ट बनाकर भारत से फरार होने में कामयाब हो गया. वह भारत से भागने के बाद दूसरे देशों में एक्टिव होकर गैंग के सदस्यों को निर्देश दे रहा था.

वह नेपाल के रास्ते भारत से भागा और फिर दुबई और केन्या होते हुए अमेरिका पहुंचा. उसे पिछले साल नवंबर में अमेरिका में जाली पासपोर्ट के आधार पर हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद निर्वासन की प्रक्रिया शुरू हुई और अब उसे वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी हुई है.

Read more!