PM मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की आत्मकथा की प्रस्तावना में क्या लिखा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा के भारतीय संस्करण के लिए प्रस्तावना लिखी है और इसे उनकी 'मन की बात' बताया है

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ पीएम मोदी  (File Photo: PTI)
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ पीएम मोदी (File Photo: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा, 'आई एम जॉर्जिया- माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स (I Am Giorgia: My Roots, My Principles )’ के भारतीय संस्करण के लिए फॉरवर्ड यानी प्रस्तावना लिखी है. इसमें पीएम मोदी ने मेलोनी को एक "देशभक्त और बेहतरीन समकालीन नेता" बताया है.

इतना ही नहीं इसके आगे पीएम मोदी ने लिखा कि उनके लिए यह काफी सम्मान की बात है कि वे इस किताब का फॉरवर्ड लिख रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वे यह फॉरवर्ड मेलोनी के प्रति 'सम्मान, प्रशंसा और मित्रता' की भावना के साथ लिख रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "पीएम मेलोनी का जीवन और नेतृत्व हमें शाश्वत सच्चाइयों की याद दिलाता है... यह किताब भारत में एक ताजगी भरी कहानी के रूप में पढ़ी जाएगी, जिसमें एक बेहतरीन समकालीन नेता और देशभक्त की झलक है. अपनी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करते हुए दुनिया से बराबरी से संवाद करने के उनके विश्वास में हमारे अपने मूल्यों का भी प्रतिबिंब नजर आता है."

अपने रेडियो संबोधन "मन की बात" की तर्ज पर उन्होंने मेलोनी की आत्मकथा को उनके "मन की बात" बताया है. यह किताब रूपा पब्लिकेशन्स ने प्रकाशित की है. यह किताब जल्द ही आम पाठकों के लिए बाजार में उपलब्ध होगी. मेलोनी के निजी जीवन और राजनीति पर आधारित यह आत्मकथा मूल रूप से इटली में प्रकाशित हो चुकी है. इसमें मेलोनी ने रोम के गारबटेला मोहल्ले में बिताए अपने बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी लिखी है.

पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की सार्वजनिक मुलाकातें, सोशल मीडिया पर वायरल सेल्फी और हैशटैग मेलोडी के जरिए दोनों नेताओं की दोस्ती सुर्खियों में रही है. इससे भारत-इटली संबंधों को नया आयाम मिला है.

Read more!