नेपाल: क्या PM मोदी की तारीफ करने वाली सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम प्रधानमंत्री; जानिए 10 बड़े अपडेट्स
पूरे नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शनों में करीब 30 लोग मारे गए, जबकि 1,000 से अधिक घायल हुए हैं. अब सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच अंतरिम सरकार के गठन पर बातचीत हो रही है

नेपाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक अशांति के बाद अब स्थिति शांत हो रही है. इन विरोध प्रदर्शनों में 30 से अधिक लोग मारे गए. इसके अलावा, 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
विरोध प्रदर्शनों के शांत होने के बाद अब नेपाल में अंतरिम सरकार गठन के लिए सेना और Gen-Z प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की प्रदर्शनकारियों के बीच पसंदीदा उम्मीदवार बन गई हैं.
नेपाल का अंतरिम प्रधानमंत्री चुनने के लिए 5,000 से अधिक युवा एक ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए. इनमें से 2,500 युवाओं ने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला कार्की के नाम का समर्थन किया है. इनके अलावा, बैठक में कुलमान घिसिंग, सागर ढकाल और हर्का सम्पांग के नामों पर भी चर्चा हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gen-Z प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व कार्यकारी प्रमुख कुलमन घीसिंग को अंतरिम सरकार का नया प्रमुख बनाने का प्रस्ताव रखा है. प्रदर्शनकारियों के इस समूह ने सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नामांकन का विरोध करते हुए तर्क दिया कि उनकी नियुक्ति से आम सहमति तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.
इस प्रक्रिया में कुछ लोगों ने नेपाली यूट्यूबर रैंडम नेपाली का नाम भी प्रस्तावित किया. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वे तभी भूमिका निभाएंगे, जब अन्य सभी उम्मीदवार इनकार कर देंगे. आज सुबह एक बार फिर अंतरिम सरकार के गठन के लिए सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत शुरू हुई. अभी तक सुशीला कार्की का नाम अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है. ऐसे में यह देखना होगा कि सुशीला कार्की ही अंतरिम प्रधानमंत्री बनेंगी या कोई और?
सुशीला कार्की का भारत कनेक्शन क्या है?
सुशीला कार्की नेपाल के एक बेहद सामान्य किसान परिवार में पैदा हुई हैं. सुशीला 7 भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. 1978 में नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल करने से पहले, 1975 में उन्होंने वाराणसी के BHU से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की थी.
उन्होंने 1979 में वकालत में अपना करियर शुरू किया. सुशीला कार्की जून 2017 तक नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थीं. 2017 में पूर्वाग्रह और कार्यपालिका में हस्तक्षेप का आरोप लगाकर सुशीला कार्की के खिलाफ महाभियोग लाया गया था. सुशीला ने पूर्व सूचना मंत्री जयप्रकाश गुप्ता को भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया था.
नेपाल में अब तक के 10 बड़े अपडेट्स
- सुशीला कार्की ने कहा कि वे नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, तथा उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं को उन पर भरोसा है कि वे परिवर्तन के दौर में देश का मार्गदर्शन करेंगी. इसके आगे उन्होंने कहा, "मैं मोदी जी को नमस्कार करती हूं. मोदी जी के बारे में मेरी बहुत अच्छी धारणा है."
- 72 वर्षीय कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थीं, जो अपनी ईमानदारी और भ्रष्टाचार विरोधी रुख के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने 2016 में मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया और 2006 के संविधान संशोधन के वक्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
- सेना ने काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया है, सड़कों पर सेना मार्च कर रही है. तोड़फोड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है, जबकि व्यवस्था बहाल करने और प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के प्रयास जारी हैं.
- फेसबुक पोस्ट में काठमांडू के मेयर बालेन्द्र शाह ने कार्की का समर्थन किया है. इस पद के लिए शाह को एक अन्य संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था, जिन्होंने अंतरिम सरकार के नेतृत्व से इनकार कर दिया. शाह ने राष्ट्रपति से संसद को भंग करने का आग्रह किया है और इस बात पर जोर दिया कि वे केवल चुनावों के माध्यम से ही नेतृत्व करेंगे.
- काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 घंटे से अधिक समय तक उड़ानें स्थगित रहने के बाद फिर शुरू हो गई हैं.
- मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुरक्षा बलों के साथ झड़प में कम से कम पांच किशोर कैदी मारे गए, जबकि अशांति के दौरान देश भर की जेलों से 7,000 से अधिक कैदी कथित तौर पर भाग गए.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन और अन्य वैश्विक नेताओं ने नेपाल में संयम और स्थिरता की अपील की. नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र ने युवाओं के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन किया, लेकिन हिंसा की निंदा की.
- घायलों में पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार भी शामिल हैं, जो अशांति के दौरान घर में आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं.
- भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया और इंडिगो से फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए दिल्ली और काठमांडू के बीच अतिरिक्त उड़ानें चलाने को कहा है.
- सुप्रीम कोर्ट भवन में आग लगने के बाद सभी सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. इसके अलावा, सेना मुख्यालय के बाहर अंतरिम नेतृत्व को लेकर युवाओं के बीच बहस और टकराव हुआ.