पीएम मोदी दबाव में आने वाले व्यक्ति नहीं हैं : रूसी राष्ट्रपति पुतिन की इंडिया टुडे से बातचीत

भारत की ऐतिहासिक यात्रा से पहले रूसी राष्ट्रपति ने क्रेमलिन में इंडिया टुडे से बातचीत में कई अहम मसलों पर अपनी राय साझा की है

इंडिया टुडे ने रूसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा से ठीक एक दिन पहले मॉस्को में यह बातचीत की है

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, “दबाव में आने वाले व्यक्ति नहीं हैं.” यह जवाब उस सवाल पर आया कि क्या अमेरिका भारत पर टैरिफ के जरिए दबाव डाल रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप की अंजना ओम कश्यप और गीता मोहन के साथ राष्ट्रपति पुतिन की बातचीत उनकी दो दिवसीय भारत यात्रा से ठीक पहले हुई. उनकी यह यात्रा 4 दिसंबर से शुरू हो रही है. 

क्रेमलिन के ऐतिहासिक एकातेरिना (कैथरीन) हॉल में रिकॉर्ड किया गया पूरा इंटरव्यू आज रात 9 बजे इंडिया टुडे और आज तक पर प्रसारित होगा. इंटरव्यू के दौरान पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में उनकी राय, दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत और भारत-रूस संबंधों के भविष्य के बारे में कई सवाल शामिल थे.

रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया ने भारत का अडिग रुख देखा है और देश को अपने नेतृत्व पर गर्व हो सकता है. पुतिन ने यह भी बताया कि रूस और भारत के बीच 90 फीसदी से अधिक द्विपक्षीय लेन-देन सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं. 

इस बातचीत की शुरुआत में ही 73 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वे इंडिया टुडे की टीम का क्रेमलिन में स्वागत करके बहुत खुश हैं और उम्मीद है कि उसे मॉस्को में अच्छा लग रहा होगा. उन्होंने कहा कि वे अपने “दोस्त प्रधानमंत्री मोदी” से मिलने जा रहे हैं और इस बात से “बहुत खुश” हैं. 

पुतिन ने कहा कि भारत-रूस सहयोग की व्यापकता को देखते हुए “बहुत कुछ चर्चा करना है” और दोनों देशों के रिश्तों के “अद्वितीय” इतिहास को उभारा. उन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारत की प्रगति की भी सराहना की और कहा कि महज 77 वर्षों जैसे अपेक्षाकृत कम समय में देश ने खासा विकास किया है. 

चीन में पीएम के साथ लिमोजीन की सवारी पर 

सितंबर में चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चित लिमोजीन सवारी के बारे में पूछे जाने पर रूसी राष्ट्रपति ने इंडिया टुडे को बताया कि इसका आइडिया उनका ही था. पुतिन कहा, “पीएम मोदी के साथ कार की सवारी मेरा आइडिया था. यह हमारी दोस्ती का प्रतीक था.” उनके मुताबिक तब वे शिखर सम्मेलन के एजेंडे पर चर्चा कर रहे थे. रूसी राष्ट्रपति ने आगे बताया, “यह पहले से प्लान नहीं था. हम बाहर निकले, मेरी कार खड़ी थी और मैंने सुझाव दिया कि हम साथ चलें. इसके लिए कोई गुपचुप तरीके से तैयारी नहीं की गई थी, हम बस दोस्तों की तरह कार में बैठ गए. पूरी ड्राइव के दौरान हम बात करते रहे; हमेशा कुछ न कुछ चर्चा करने को होता है. उसके बाद भी हम कार में काफी देर तक बैठे रहे.”

उस समय पीएम मोदी ने X पर इस असामान्य कारपूल के बारे में पोस्ट किया था और लिखा था, “SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति पुतिन और मैंने हमारी बैठक के स्थान तक साथ यात्रा की. उनसे बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है.”

रूस-भारत समझौता 

दिल्ली यात्रा के दौरान रूस और भारत के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.  इस बारे में पुतिन से पूछा गया कि प्रमुख घोषणाएं क्या हो सकती हैं. इस पर उनका जवाब था, “भारत एक महान देश है जिसकी अर्थव्यवस्था 7.7 फीसदी की दर से तेजी से बढ़ रही है. यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक उपलब्धि है और भारतीय राष्ट्र को इस पर गर्व हो सकता है. आलोचक हमेशा रहेंगे जो कहेंगे कि और बेहतर हो सकता था, लेकिन परिणाम खुद बोलते हैं.” 

ज्यादा खुलासा किए बिना राष्ट्रपति ने बताया कि दोनों देशों के पास प्रमुख क्षेत्रों में व्यापक सहयोग योजना है, जिसमें उन्नत तकनीक भी शामिल है. पुतिन ने कहा, “भारत और रूस अंतरिक्ष खोज, परमाणु ऊर्जा, जहाज निर्माण और विमान निर्माण जैसे भविष्य बनाने वाले क्षेत्रों में साथ काम कर रहे हैं. हम AI पर भी चर्चा कर सकते हैं जो हमारी दुनिया को बदल रहा है. हम इस चरण में सबसे महत्वपूर्ण चीजों को प्राथमिकता देंगे." 

जब इंडिया टुडे रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में पहुंचा

क्रेमलिन में इंडिया टुडे ग्रुप की टीम में ग्रुप चेयरमैन अरुण पुरी और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी भी शामिल थीं, जिन्होंने इस बेबाक साक्षात्कार पर अपनी राय साझा की. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, “यह पहली बार था जब रूसी राष्ट्रपति का दो महिला एंकर्स ने इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू बहुत वैश्विक था... हम सिर्फ भारत-रूस संबंधों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उसने इस नजरिए को व्यापक बनाया कि राष्ट्रपति पुतिन का वैश्विक मंच पर क्या योगदान है. 

क्रेमलिन में इंडिया टुडे के ग्रुप चेयरमैन अरुण पुरी और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी

इस दौरान अरुण पुरी ने रूसी राष्ट्रपति से एक निजी मुलाकात भी की. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति के शांत स्वभाव की चर्चा करते हुए कहा,“दुनिया के कई लोग उन्हें खलनायक की तरह पेश करते हैं. यहां एक ऐसा व्यक्ति था जिसे बहुत अलग तरीके से पेश किया जाता है, लेकिन हकीकत में वे बिलकुल अलग हैं. वे जो कुछ कहना चाहते थे, उसको लेकर पूरी तरह स्पष्ट थे.”

Read more!