पहलगाम हमला: वायरल वीडियो में जिपलाइन ऑपरेटर ने क्यों कहा 'अल्लाह-हू-अकबर', ये रही सच्चाई!
पहलगाम हमले के प्रत्यक्षदर्शी पर्यटक ने जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल पर आरोप लगाया कि उसने तीन बार "अल्लाह-हू-अकबर" कहा, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई

अप्रैल की 22 तारीख को पहलगाम आतंकी हमले के छह दिन बाद 'एक्स' पर एक वीडियो अचानक वायरल होने लगा. अटैक वाले दिन शूट हुए इस वीडियो में एक टूरिस्ट जिपलाइन की राइडिंग कर रहा है. मैदान के ऊपर से गुजरते हुए और सवारी का आनंद लेते हुए वो वीडियो भी बना रहा है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि जिपलाइन ऑपरेटर, जो एक कश्मीरी मुस्लिम युवक है, जब टूरिस्ट को जिपलाइन पर हल्का धक्का देकर आगे बढ़ाता है, तब उसके मुंह से "अल्लाह-हू-अकबर" की आवाज निकलती है. वहीं टूरिस्ट इन मस्ती वाले लम्हों को अपने कैमरे में लगातार कैद किए जा रहा है.
टूरिस्ट के शूट किए वीडियो में दिखता है कि नीचे मैदान में लोग भागते-दौड़ते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग अचानक नीचे गिरते भी दिख रहे हैं. इस टूरिस्ट का नाम ऋषि भट्ट है, जो गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं. भट्ट ने जिपलाइन ऑपरेटर पर आरोप लगाया कि उसने तीन बार "अल्लाह-हू-अकबर" कहा, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई.
अपने वायरल वीडियो के बारे में अहमदाबाद में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भट्ट ने कहा कि मेरे से पहले जिपलाइनिंग कर रहे लोगों के समय ऑपरेटर कुछ नहीं बोला. लेकिन जब मैं जिपलाइन कर रहा था. उसने तीन बार "अल्लाह-हू-अकबर" कहा और फिर गोलीबारी शुरू हो गई.
उस जिपलाइन ऑपरेटर की पहचान मुजम्मिल के रूप में हुई है. भट्ट के आरोप और इस तेजी से वायरल होते वीडियो ने मुजम्मिल के बारे में गहन जांच और अटकलों को जन्म दिया.
हमले के ठीक समय पर कहे गए उसके शब्दों की टाइमिंग ने ऑनलाइन बहस को जन्म दिया. यही वजह है कि पहलगाम हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब मुजम्मिल को बुलाकर पूछताछ कर रही है.
'अल्लाह-हू-अकबर बोलना स्वाभाविक'
आजतक की एक रिपोर्ट में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा गया कि मुजम्मिल और आतंकियों के मिलीभगत को लेकर अभी कुछ पुख्ता सबूत नहीं मिला है. चश्मदीद पर्यटक ऋषि भट्ट ने ऑपरेटर पर हमले के वक्त 'अल्लाह-हू-अकबर' बोलने का आरोप लगाया, जबकि मुजम्मिल के भाई मुख्तार ने आजतक को बताया कि वह डरा हुआ था.
NIA के अधिकारी 29 अप्रैल को जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल से पूछताछ कर रहे हैं. सुरक्षा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि 'अल्लाह-हू-अकबर' बोलना एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. जैसे हिंदुओं में कई दफा घबराहट में और अचानक किसी घटना पर 'हे राम' बोला जाता है.
NIA को फिलहाल मुजम्मिल का इस आतंकी हमले में सीधा कोई भी इन्वॉलमेंट नहीं लग रहा है.
"मेरा भाई बेगुनाह है"
मुजम्मिल के भाई मुख्तार ने अपने भाई की बेगुनाही पर जोर देते हुए दावा किया कि मुजम्मिल खतरे का पहला संकेत मिलते ही अपनी जान बचाने के लिए भाग गया था. उसे आसन्न हमले के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी.
हालांकि, मुजम्मिल ने गोली चलने के बाद जिप से ऋषि भट्ट को क्यों छोड़ा, इस सवाल पर अलग-अलग बयान दे रहा है. मुख्तार ने आजतक को बताया, "हमले के बाद उसका भाई जब घर आया तो बहुत घबराया हुआ था. उसे दिल से जुड़ी बीमारी है, इसलिए डर की वजह से कुछ बोल भी नहीं सका."
मुख्तार ने आगे बताया, "उसके भाई से पहले भी 23 अप्रैल को पूछताछ की गई थी और फिर छोड़ दिया गया था. हालांकि, पर्यटक ऋषि भट्ट के बयान के बाद उससे NIA दोबारा पूछताछ कर रही है."
'नहीं बता सकते अल्लाह-हू-अकबर क्यों कहा'
मुख्तार ने जोर देकर कहा कि जब गोलियां चल रही थीं, तब भी मुजम्मिल को हिंसा के बारे में कुछ पता नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि वे यह नहीं बता सकते कि मुजम्मिल ने जिपलाइन चलाते समय "अल्लाह-हू-अकबर" क्यों कहा.
मुख्तार ने कहा कि अब वायरल हो रहे वीडियो से उन्हें जो समझ में आ रहा, वो ये कि उनका भाई हमेशा की तरह अपने काम पर था और सवारी कर रहा पर्यटक आराम से उसका आनंद ले रहा था. उन्होंने कहा, "जब उसने बंदूकधारियों को गोलियां चलाते देखा तो वह भी बाकी लोगों की तरह भाग गया." उनके मुताबिक, माता-पिता, चार भाई और दो बहनों वाला उनका परिवार इस स्थिति से बहुत प्रभावित हुआ है.
मुख्तार ने बताया कि मुजम्मिल पिछले तीन-चार सालों से बैसरन में काम कर रहा है. वीडियो सामने आने के बाद उसे फिर से हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने कहा, "कल पुलिस आई और उसे ले गई. मैं उससे मिलने गया, उसे कुछ खाने को दिया, लेकिन मुझे उससे बात करने की अनुमति नहीं दी गई. आज एनआईए उससे पूछताछ कर रही है. हमें नहीं पता कि उसके साथ क्या हो रहा है."
पहलगाम हमले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद NIA आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए क्राइम सीन को रिक्रिएट कर रही है, सबूतों की छानबीन कर रही है और गवाहों के बयान ले रही है.