PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने AI वीडियो पोस्ट कर क्या मैसेज दिया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने #MyModiStory हैशटैग के साथ एक AI वीडियो शेयर किया है

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उन पर कटाक्ष किया (AI वीडियो की तस्वीर)
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उन पर कटाक्ष किया (AI वीडियो की तस्वीर)

17 सितंबर को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक AI वीडियो शेयर किया है. इसके जरिए कांग्रेस पार्टी ने बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के साथ उनके कथित संबंधों पर कटाक्ष किया.

अब पीएम मोदी से जुड़ा यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 14 सेकेंड के इस वायरल वीडियो के लिए कांग्रेस ने #MyModiStory हैशटैग का इस्तेमाल किया गय़ा.

इसमें अडाणी जैसे दिखने वाले AI अवतार को कहते हुए सुना जा सकता है कि पीएम मोदी उनका हर एक आदेश मानते हैं. इस वीडियो में वह शख्स कह रहा है, "नरेंद्र मोदी मेरे बहुत पुराने वफादार हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि मोदी ने मेरे आदेश को टाला हो. मैंने जो भी मांगा फैक्ट्री, जमीनें, टेंडर या कोई डील, मोदी ने वो मेरे नाम करवाए हैं. ये मेरी मोदी स्टोरी है."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

यह पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस ने PM मोदी पर कटाक्ष करने के लिए AI वीडियो पोस्ट किया हो. इससे पहले तो कांग्रेस ने एक AI वीडियो में पीएम मोदी की दिवगंत मां से मिलती-जुलती महिला को दिखाया गया था.

बाद में पटना हाईकोर्ट ने इस वीडयो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया था. 36 सेकेंड के AI जेनरेटेड वीडियो में दिखाया गया था कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां हीराबेन से मिलती-जुलती महिला कह रही थीं-

"अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया. मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो. तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो. तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो. राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे." बाद में 17 सितंबर को हाईकोर्ट ने कांग्रेस को यह वीडियो डिलीट करने का आदेश दिया था.

Read more!