लाल किला बम ब्लास्ट: कौन है उमर मोहम्मद जिसके कार में होने का दावा किया जा रहा है?
मोहम्मद उमर को लाल किला विस्फोट मामले में संदिग्ध बताया जा रहा है, जो फरीदाबाद के एक अस्पताल में डॉक्टर है

10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक सफेद हुंडई i20 में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में करीब 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26 से ज्यादा घायल हैं.
अब इस घटना से जुड़ी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति हुंडई i20 कार को चलाते हुए दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान डॉक्टर उमर के रूप में हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद उमर फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का एक संदिग्ध आरोपी है, जो फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रूप में कार्यरत था.
उमर अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) के पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अदील अहमद राठेर का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है. पिछले हफ्ते डॉक्टर अदील अहमद राठेर को गिरफ्तार किया गया था. राठेर से मिली जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने 10 नवंबर को फरीदाबाद में छापेमारी की थी और 300 किलो से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया था.
घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उमर की मां शहीमा बानो और भाइयों आशिक और जहरूर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि उमर कार में था और माना जा रहा है कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी. हालांकि, DNA रिपोर्ट के बाद ही इस बात की पुष्टि होगी कि यह उमर मोहम्मद है या नहीं.
जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फरीदाबाद में हुई गिरफ्तारियों के बाद फैली घबराहट में यह हमला किया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार में डेटोनेटर लगाया और आतंकी वारदात को अंजाम दिया. जांच में शामिल पुलिसकर्मियों के मुताबिक, शाम के समय हुए इस उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था.
इस घटना को सोची-समझी साजिश के तहत ऐसे समय में अंजाम दिया गया, जब पूरे इलाके में लोगों की भारी भीड़ होती है. जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज सोमवार शाम 6.52 बजे हुए धमाके से ठीक पहले लिया गया था. गाड़ी लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद के पास करीब तीन घंटे तक खड़ी रही थी.
सीसीटीवी फुटेज में कार को अपराह्न 3.19 बजे पार्किंग में एंट्री लेते और शाम 6.48 बजे बाहर निकलते हुए दिखाया गया है, जिसके तुरंत बाद विस्फोट हुआ. शुरुआत में तो ड्राइवर का चेहरा स्पष्ट दिखाई देता है, लेकिन जैसे ही कार आगे बढ़ती है, तो केवल एक नकाबपोश व्यक्ति ही गाड़ी चलाते दिखाई देता है.
इस बीच, गाड़ी के पार्किंग एरिया में घुसने और बाहर निकलने का एक और फुटेज सामने आया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध उस समय अकेला था.