भारत-अमेरिका ट्रेड डील के साथ अब क्वाड शिखर सम्मेलन की भी बढ़ी उम्मीदें

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चल रही चर्चा के बीच यह अच्छी खबर है कि इस साल के अंत तक क्वाड शिखर सम्मेलन होने की भी संभावना है

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो)

इस साल होने वाला क्वाड शिखर सम्मेलन पहले से तय समय पर आयोजित होने की संभावना है. एक अमेरिकी अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि भारत और अमेरिका के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के बीच प्रारंभिक बैठकें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही हैं.

अगर व्यापार बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ती रही तो क्वाड शिखर सम्मेलन इस साल के अंत से पहले आयोजित हो सकता है और इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आ सकते हैं.

इससे पहले अगस्त के आखिरी हफ्ते में अमेरिकी मीडिया में खबरें आई थीं कि भारत और अमेरिका बीच चल रहे तनाव की वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे. क्वाड चार देशों- भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान का संगठन है. इसका मकसद इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में स्वतंत्र और समावेशी विकास को बढ़ावा देना है.

यह घटनाक्रम भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ और रूसी तेल खरीद को लेकर जारी राजनयिक तनाव के बाद सामने आया है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए ट्रंप की भारत यात्रा की संभावना पर अनिश्चितताएं बढ़ गई थीं. लेकिन, अब एक बार फिर से दोनों देशों के रिश्ते सुधरते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क में भारत के व्यापार प्रतिनिधिमंडल और अमेरिकी अधिकारियों के बीच प्रारंभिक बैठक अच्छी चल रही है. महीनों से रुकी हुई व्यापार बातचीत के बाद अब इसे गति मिलती दिख रही है.

अमेरिका में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय अधिकारी और व्यापार वार्ताकार राजेश अग्रवाल के साथ मिलकर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर से मुलाकात की. इसके बाद लंबे समय से लंबित समझौते पर एक बार फिर से आगे बढ़ी है. इस बातचीत में शामिल एक अधिकारी ने कहा, "शुरुआती संकेत उत्साहजनक हैं." उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्ष अड़चनों को पीछे छोड़ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

अमेरिकी अधिकारी ब्रेंडन लिंच और भारत के मुख्य व्यापार वार्ताकार राजेश अग्रवाल के बीच हुई बातचीत के बाद अब न्यूयॉर्क में ट्रेड पर दोबारा से बातचीत हो रही है. भारत में बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने जल्द से जल्द एक समझौते पर पहुंचने की प्रतिबद्धता जताई थी.

अमेरिकी टीम ने 16 सितंबर को नई दिल्ली का दौरा किया था, जिससे अमेरिका में इस हफ्ते की बैठकों का रास्ता साफ हो गया था. अधिकारियों का कहना है कि अगर बातचीत सकारात्मक रही, तो साल के अंत से पहले क्वाड शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, "विदेश विभाग ने ट्रंप की संभावित भारत यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है."

इसमें कोई दो राय नहीं कि अब बी दोनों देशों के बीच व्यापार सबसे पेचीदा मुद्दा बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारी टैरिफ और एच-1बी वीजा शुल्क में हालिया बढ़ोतरी ने बातचीत को प्रभावित किया है. लेकिन, बातचीत को आगे बढ़ते देख लग रहा है कि अमेरिका एक आम सहमति बनाने और जल्द से जल्द समझौता करने के लिए उतावला है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने NBC को बताया, "हम भारत के संबंध में उठाए गए कदमों को पहले ही देख चुके हैं, हालांकि उम्मीद है कि हम इसे ठीक कर सकते हैं."

Read more!