पूरे देश में SIR की तारीखें आज तय हो जाएंगी! किन राज्यों से होगी शुरुआत?

चुनाव आयोग पहले चरण के तहत 10-15 राज्यों में SIR की तारीखों की घोषणा कर सकता है

election voting SIR 2025
चुनाव आयोग SIR के लिए राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ पहले ही बैठक कर चुका है

चुनाव आयोग (EC) के अधिकारियों ने 26 अक्टूबर को जानकारी दी है कि 27 अक्टूबर यानी आज कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. इससे जुड़ी प्रेस ब्रीफिंग शाम 4.15 बजे होगी और इसकी अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे.

चुनाव आयोग ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया को आमंत्रित किया है लेकिन इसमें SIR पर कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आयोग से जुड़े अधिकारियों के हवाले से कहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में SIR पर ही मुख्य रूप से बात होगी.

हालांकि पूरी जानकारी अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा SIR के पहले चरण की घोषणा किए जाने की उम्मीद है. इसकी शुरुआत 10-15 राज्यों से होगी. उन राज्यों में SIR पहले होगा, जहां अगले एक साल में विधानसभा चुनाव होने हैं. असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं यानी यहां पहले चरण के तहत SIR किया जा सकता है.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक, "उन राज्यों में SIR अभी नहीं होगा, जहां स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं. इन चुनावों में निचले स्तर के कर्मचारी व्यस्त रहेंगे और वे SIR के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे. चुनाव के बाद इन राज्यों में SIR होगा."

चुनाव आयोग ने SIR लागू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) के साथ हाल ही में दो बैठकें की हैं. इसके बाद कई CEO ने अपनी पिछली SIR के बाद जारी की गईं वोटर लिस्ट संबंधित राज्यों की वेबसाइट्स पर डाल दी है.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर 2008 की वोटर लिस्ट है. वहां 2008 में SIR हुआ था. उत्तराखंड में, अंतिम बार SIR 2006 में हुआ था और इसकी वोटर लिस्ट को भी वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

बिहार में हाल ही में वोटर लिस्ट अपडेशन का काम पूरा हुआ है. चुनाव आयोग ने 30 सितंबर तक लगभग 7.42 करोड़ नामों वाली अंतिम सूची जारी कर दी है. यहां 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है और इसी सूची के मुताबिक वोटर वोट डाल पाएंगे. बिहार चुनाव का नतीजा 14 नवंबर को घोषित होना है.

Read more!