क्या विराट कोहली, रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए BCCI ने मजबूर किया?

कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर दबाव बनाया था कि वे घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लें

रोहित शर्मा और विराट कोहली (फाइल फोटो)
रोहित शर्मा और विराट कोहली (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. पिछले हफ्ते रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की थी.

इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से कहा गया था कि अगर इन दोनों को अगला विश्वकप खेलना है तो इससे पहले विजय हजारे टूर्नामेंट खेलना होगा. हालांकि, अब BCCI की तरफ से इस पर सफाई आई है.

BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए मजबूर किए जाने की बात से इनकार किया है. रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए मजबूर नहीं किया है. BCCI के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि यह फैसला दोनों ने खुद लिया है.

दरअसल, खबर थी कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि BCCI सेलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत आगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर दोनों ही चाहते हैं कि खिलाड़ियों के पास जब भी समय हो, वे ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलें.

इसी वजह से माना गया कि रोहित-कोहली ने भी रणजी ट्रॉफी में वापसी की है. कुछ दिन पहले विराट ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ को सूचित किया था कि वह विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे. DDAC अध्यक्ष रोहन जेटली ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित भी मुंबई की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे, जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होनी है.

वनडे में बल्लेबाजी के लिहाज से रोहित और कोहली टीम के लिए स्टार खिलाड़ी बने हुए हैं. यहां तक कि कोच गंभीर ने भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोहली और रोहित वनडे में ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे. हालांकि उन्होंने 2027 के वनडे विश्व कप के बारे में कोई संकेत देने से इनकार कर दिया.

भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को वन डे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, "वे (रोहित और कोहली) विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका अनुभव महत्वपूर्ण है. वे लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे वनडे में ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे."

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. किंग कोहली ने 151 की औसत से 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे, जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से 146 रन निकले. उन्होंने दो अर्धशतक वनडे सीरीज में लगाए.

अब दोनों ही दिग्गजों को नई साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए देखा जाएगा. हालांकि, इससे पहले दोनों दिग्गज अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलते भी नजर आएंगे.

Read more!