ऑपरेशन सिंदूर : भारत ने F-16 और JF-17 सहित कितने पाकिस्तानी फाइटर जेट गिराए थे?
वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों के गिराए जाने के दावों को खारिज करते हुए बताया है कि पाकिस्तानी वायुसेना को इस दौरान कितना नुकसान हुआ

3 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया, "मई 2025 में हुई झड़पों के दौरान भारतीय वायुसेना ने अमेरिका में बने F-16, चीनी JF-17 समेत 8 से 10 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया था."
93वें वायुसेना दिवस समारोह के मौके पर एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराए जाने की खबरों को भी खारिज किया है. इस तरह के दावों पर उन्होंने कहा, "ये पाकिस्तान की ओर से गढ़ी गई मनोहर कहानियां हैं."
भारत के किसी बड़े सैन्य अधिकारी ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान पर खुलकर जानकारी साझा की है. एपी सिंह ने F-16 और JF-17 जैसे ताकतवर विमानों को गिराए जाने की बात कही है.
एयर चीफ मार्शल ने कहा, "हमारे पास करीब 300 किलोमीटर दूरी पर एक पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट गिराए जाने का स्पष्ट सबूत है, जो या तो AEW&C या SIGINT विमान था. इसके अलावा F-16 और JF-17 श्रेणी के 5 उच्च तकनीक वाले लड़ाकू विमानों को भी हमने मार गिराया था."
AEW&C का पूरा नाम 'एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल' है. यह एक ऐसा विमान होता है, जिसमें काफी ताकतवर रडार सिस्टम और संचार प्रणालियां लगी होती हैं. ये विमान हवा, जमीन और समुद्र में सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पर अपने लक्ष्यों का आसानी से पता लगा सकता है.
इसके अलावा SIGINT मानवरहित हवाई विमानों ( UAV ) को कहा जाता है. इनका इस्तेमाल खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए किया जाता है. भारतीय एयरफोर्स चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन दोनों तरह के विमानों को गिराने का दावा किया है.
एपी सिंह ने बताया है कि भारत ने पाकिस्तानी जमीन पर तैनात रडार प्रणालियों, कमांड सिस्टम, नियंत्रण केंद्रों, रनवे और हैंगरों पर सटीक हमले किए. इस हमले में वहां मौजूद 4-5 पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट पूरी तरह से तबाह हो गए.
एयरफोर्स चीफ सिंह ने कहा, “हवा में जेट विमानों को गिराने के अलावा हमने पाकिस्तानी जमीन पर चार रडार सिस्टम, दो कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो रनवे, तीन हैंगर और एक जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) प्रणाली को तबाह कर दिया.”
वायुसेना प्रमुख ने जोर देकर कहा, “ये हमले पाकिस्तान के लिए एक रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक झटका साबित हुए. हमने पाकिस्तान को उस स्थिति तक पहुंचा दिया जहां उसे युद्धविराम के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा."
S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तारीफ करते हुए सिंह ने कहा कि भारत को इसकी और जरूरत होगी. उन्होंने बताया कि सुखोई 30 अपग्रेड करने की प्रकिया जारी है, जिसमें रूस भी शामिल है.