जंगल में मंगल
कोविड-19 की वजह से आवाजाही सीमित होने के मद्देनजर इस जोड़े ने तमिलनाडु और केरल की सीमा पर स्थित प्राणी उद्यान में रचाई शादी.

देशभर में कोविड महामारी की वजह से शादी का सीजन आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है. तमिलनाडु में कोयंबत्तूर के 30 वर्षीय रॉबिनसन भाग्यराज केरल में इडुक्की की 25 वर्षीया प्रियंका शेखर से 22 मार्च को विवाह रचाने वाले थे. लेकिन जैसे-जैसे विवाह का दिन करीब आने लगा, वैसे-वैसे कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से उनका उत्साह ठंडा पड़ने लगा. रॉबिनसन और प्रियंका को जल्दी ही एहसास हो गया कि उन्हें अपने खास दिन को मुल्तवी करना होगा.
पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ा. लेकिन दो महीने बीतने के साथ ही यह साफ हो गया कि यह महामारी जल्दी जाने वाली नहीं है. ऐसे में रॉबिनसन और प्रियंका ने बिना किसी शोरशराबे के 7 जून को शादी करने का फैसला किया. रॉबिनसन इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं और प्रियंका चाय बगान में काम करती हैं.
तमिलों की शादी कन्या के घर पर या मंदिरों में होती हैं. यानी रॉबिनसन को विवाह के लिए अपने परिवार के साथ केरल जाना पड़ता. लेकिन इडुक्की ने तमिलनाडु से लगी सीमा को बंद कर दिया था. रॉबिनसन इडुक्की जिले की मरयूर पंचायत में 29 मई को पहुंच गए.
मरयूर पंचायत के 44 वर्षीय पदाधिकारी जे. थॉमस ने उनकी मदद की. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने रॉबिनसन से संपर्क करके कन्या के परिवारवालों को शादी की जगह पर पहुंचने का रास्ते तय किया. शादी की जगह केरल-तमिलनाडु सीमा पर इडुक्की जिले में स्थित चिन्नार अभयारण्य में तय की गई. यह अभयारण्य ट्रेक्कर्स में लोकप्रिय है, लेकिन यहां शायद ही कोई शादी करता है. इस अभयारण्य से लगा हुआ राजमार्ग कोयंबत्तूर से मुन्नार पहुंचने का सबसे छोटा रास्ता है.
रॉबिनसन और प्रियंका की शादी में 20 से भी कम लोग शरीक हुए. केरल और तमिलनाडु की शादियों में आम तौर पर सैकड़ों लोग शरीक होते हैं. शादी के रस्म की शुरुआत सुबह 8.30 बजे शुरू हुई और आधे घंटे के अंदर मुकम्मल हो गई. इस जोड़े की शादी की रस्म स्थानीय हेल्थ इंस्पेक्टर ई. अब्दुलमजीद की निगरानी में पूरी की गई. उनकी शादी के फोटो—जिसमें सारे लोगों ने मास्क पहन रखे हैं—आने वाले समय में कोरोना वायरस के साये में जिंदगी को चलाए रखने की झलक देते हैं.
थॉमस ने कहा, ‘‘दूल्हे का परिवार सुबह में कोयंबत्तूर से आया और तमिलनाडु की सीमा पर इंतजार किया. वर और उसका परिवार (केवल दो लोगों को एंट्री पास दिया गया) सीमा पार करके शादी की जगह पर गए, जो केरल में 100 मीटर की दूरी पर है.'' दूसरी ओर, कन्या का परिवार कोई 50 किमी का सफर तय करके अभयारण्य पहुंचा. रॉबिनसन और प्रियंका अब कोयंबत्तूर में रह रहे हैं.
कोविड संकट ने लंबे अरसे के लिए हमारी जिंदगी बदल दी है. लेकिन इस महामारी ने हमें सादगी भी सिखा दी है, जिसे हम सब तरजीह देते हैं.
अनुवादः मोहम्मद वक़ास
***