प्रयोगवादी ऐक्टर जिमी शेरगिल

जिमी शेरगिल खुद को समय के साथ चलने वाला कलाकार मानते हैं. उनका कहना है कि बतौर ऐक्टर अगर आप समय की धारा में बहते हैं तो आपको नए-नए किरदार जीने का मौका मिलता है और साथ ही खुद के अंदर के कलाकार को भी तराश लेते हैं.

फोटो सौजन्यः इंडिया टुडे
फोटो सौजन्यः इंडिया टुडे

जिमी शेरगिल खुद को समय के साथ चलने वाला कलाकार मानते हैं. उनका कहना है कि बतौर ऐक्टर अगर आप समय की धारा में बहते हैं तो आपको नए-नए किरदार जीने का मौका मिलता है और साथ ही खुद के अंदर के कलाकार को भी तराश लेते हैं. जिमी बताते हैं, 'मेरे पास जब भी कोई स्क्रिप्ट आती है तो सबसे पहले मैं उसमें अपने किरदार की उस तस्वीर को तलाशता हूं जो कुछ नयापन लिए हुए हो. इसके साथ ही लेखक और निर्देशक के मन में उस चरित्र को लेकर जो खाका बना हुआ है उसको जानने के बाद थोड़ा-सा मैं अपना भी दिमाग लगाता हूं.' 

वे एक प्रयोगवादी ऐक्टर भी हैं. उन्हें एक ही तरह के चरित्र में जिंदा रहना पसंद नहीं है. वे चाहते हैं कि उनके फैंस उन्हें हर बार नए चरित्र में देखें. बकौल जिमी, 'मुक्काबाज की स्क्रिप्ट में मैं नॉर्मल विलेन था. लेकिन जब बिल्ली की आंख जैसा कांटेक्ट लेंस मैंने अपनी एक आंख में लगाया तो अनुराग कश्यप ने कहा कि यही लुक है जो मैं चाहता था. ऐक्टर और डाइरेक्टर की सोच जब मिलती है तो काम करने में मजा आता है. उस विलेन को खूब पसंद किया गया.' 

'माचिस' से लेकर 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों में काम करने वाले जिमी के सामने इस समय बड़ी चुनौती है. क्योंकि, उन्हें एक के बाद एक करके तीन फिल्मों में अपने चाहने वालों को खुश करना है. वो फिल्में हैं एक्शन ड्रामा 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज', कॉमेडी ड्रामा 'झूठा कहीं का' और इरॉटिक ब्लैक कॉमेडी 'जजमेंटल है क्या'. 

जिमी शेरगिल असल में गुलजार के सहायक बनना चाहते थे, लेकिन उनके अंदर के कलाकार को देखकर गुलजार ने उन्हें 'माचिस' में अभिनय का मौका दिया. उसके बाद जिमी ने अपनी रफ्तार में करियर को आगे बढ़ाया. 48 साल के जिमी ने अपने करियर की 23 साल की लंबी पारी खेल ली है और 70 हिंदी फिल्मों, 14 पंजाबी फिल्मों में काम करते हुए 4 पंजाबी फिल्मों का निर्माण भी किया है. 

अपनी आने वाली फिल्म 'झूठा कहीं का' में काम करके वो बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि वो ऋषि कपूर के साथ फिल्म करना चाहते थे और बहुत समय के बाद उन्हें गाने और डांस में मौका मिला है. इस फिल्म में वो होली के गाने में नाचते और रंग से खेलते हुए दिखते हैं. बकौल जिमी, 'फैमिली आफ ठाकुरगंज के ट्रेलर से लोग यह सोच सकते हैं कि इसमें एक्शन है. दरअसल इसमें ह्यूमर का फ्लेवर है. जजमेंटल है क्या में भी लोग मुझे याद करेंगे.' 

जिमी जमीन से जुड़े ऐक्टर हैं. गुलजार के निर्देंशन में 'माचिस' करने के बाद भी उन्होंने अपनी जमीन नहीं छोड़ी और आज भी वो स्टार वाले नखरों से दूर हैं. साफगोई से कहते हैं, 'मुझे पता है कि मेरे पास कम बजट वाले निर्माता आते हैं और ऐसी फिल्मों में काम करके मैं खुश रहता हूं. वजह यह है कि मैं इनकी फिल्मों में अपने किरदार में प्रयोग कर पाता हूं जबकि बड़े बैनर में प्रयोग करने का मौका नहीं मिलता है.' 

अच्छी कहानी ने जिमी को 'मुक्काबाज' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' की सीरीज में काम करने के लिए प्रेरित किया. वो गुलजार के साथ फिर से फिल्म करना चाहते हैं तो अनुराग कश्यप की किसी भी फिल्म में काम करने के लिए तैयार रहते हैं. हिंदी और पंजाबी फिल्मों में समान रूप से काम करने वाले जिमी के कुछ पसंदीदा किरदार हैं जिसे वो दोबारा करना चाहते हैं जैसे 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' सीरीज का साहेब, 'हैप्पी भाग जाएगी' सीरीज का बग्गा, 'तनु वेड्स मनु' सीरीज का राजा अवस्थी, शुजित सरकार की 'शू बाइट' का अमन, 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का जहीर और 'वेडनेस डे' का आरिफ खान.

आज के बदलते दौर के सिनेमा में भी जिमी खुद को फिट मानते हैं. क्योंकि उन्होंने हर तरह की फिल्मों के लिए खुद को तैयार करके रखा है. जिमी कहते हैं, 'मैं गंभीर रोल कर लेता हूं तो एक्शन में भी आगे हूं. कॉमेडी के लिए मुझे समय नहीं लगता है. मोहब्बतें से मेरी रोमांटिक छवि अब तक बरकरार है. डॉयलागबाजी तो लोगों को पसंद आ ही रहा है.' 

वे मानते हैं कि बदलते दौर में भी हर तरह के ऐक्टर को काम मिल रहा है. लेकिन जिस तरह से नए राइटर हमारे आस पास के सामाजिक मुद्दों के साथ नई कहानी लेकर आ रहे हैं और सामान्य चेहरे वाले कलाकार आम दर्शकों के अपने किरदार को जीवंत कर रहे हैं उससे नए दौर के सिनेमा से बिजनेस में भी क्रांति आ गई है. वेब सीरीज ने भी ऐक्टरों के सामने काम की पिटारी खोल दी है. वे कहते हैं, 'हमारे जैसे ऐक्टरों के लिए काम की कमी नहीं है.' 

लेकिन जिमी यह भी स्वीकार करते हैं कि वो ऐक्टिंग की भूख को मिटाने के लिए अभिनय की दुनिया में व्यस्त रहने से जिंदगी को मुकम्मल जी नहीं पाए हैं. बकौल जिमी, 'जिंदगी का मजा हमने कम लिया है. मगर इसका अफसोस नहीं है. क्योंकि किसी भी ढाबे पर अपनी दुनिया के साथ दाल-रोटी खा लेते हैं.' 

***

Read more!