बेगम तबस्सुम हसन की जीत बहुत कुछ कहती है, भाजपा जरूर सुने...
कैराना की जीत रालोद के लिए बड़ी उम्मीद.

कैराना में पांच दलों के गठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन की जीत से बड़े इसके मायने हैं. 80 लोकसभा सीटों वालें यूपी में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार 2014 में जीतकर नहीं आया था. ऐसे में तबस्सुम की जीत ने हिंदू सम्राट योगी यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के किले में सेंध लगाने का काम किया है.
तबस्सुम की इस जीत ने रालोद को उम्मीद बंधाई है. पिछले चुनावों में एक भी सीट न जीत सकी रालोद को भी ढांढस बंधाने का काम किया है. इस जीत से पश्चिमी यूपी में महागठबंधन में रालोद अपनी हैसियत बढ़ाने में कामयाब हो सकती है.पांच दलों के इस गठबंधन में कांग्रेस, सपा, बसपा, रालोद, अपना दल शामिल हैं.
आगामी लोकसभा चुनावों में सपा यूपी में अगुवाई करेगी तो कांग्रेस साइकिल की पिछली सीट पर सवार होगी. लेकिन चूंकि पहले के अनुभव ठीक नहीं हैं. इसलिए सपा कांग्रेस पर ज्यादा भरोसा नहीं करेगी. ऐसे में गन्ना किसानों के मुद्दे को और तूल देकर रालोद अपना कद बढ़ाएगी. कुछ सीटें रालोद झटकने की कोशिश जरूर करेगी.
तबस्सुम हसन मुस्लिम गुर्जर हैं. इसलिए इन्हें गुर्जरों के वोट मिले. इसमें हिंदू गुर्जरों का भी एक बड़ा प्रतिशत शामिल रहा. सपा का वोट, गुर्जरों का वोट, जाटों का वोट और जाटवों का वोट तबस्सुम को मिला. कुल मिलाकर यह जीत भाजपा के लिए यूपी में बन रहे विपक्ष के समीकरण को समझने के लिए एक केस स्टडी है तो रालोद के लिए पश्चिमी यूपी में अपनी जमीन दोबारा तलाशने के लिए जुट जाने का संकेत है.
बिजली के बढ़े दाम, गन्ना मिलों और प्रधानमंत्री फसल बीमा की धांधली के खिलाफ फूटा गुस्सा
कैराना में गन्ना किसान अकरम अख्तर कहते हैं, ‘ मेरे नाम 25 बीघे खेती हो और साढ़े चार हजार रु. फसल बीमा की किश्त के तौर पर साल में कटा, मेरे पिता नाम इससे दोगुनी से कुछ ज्यादा खेती है और उनके खाते से 12000 रु. कटे किश्त के नाम पर.’
अख्तर कहते हैं, अब जरा बताइये ये पैसा किसको मिला? वे ही जवाद देते हैं, बीमा कंपनियों को. वे कहते हैं इस बार करीब एक तिहाई गन्ना मिलों को नहीं गया. किसान ने फुटकर गुड़ बनाने वालों, जगेरी बनाने वालों को दे दिया.
वो भी आधे दामों में. जो गन्ना तीन सौ साठ की कीमत में बिकना था वे 175, 200 रु. में बिका. जब सरकार को लगा कि यह मुद्दा बन गया है तब जाकर मिलों को आदेश दिया. फिर पर्चियां कटीं और गन्ना बिका. पर जो संदेश जाना था वो जा चुका था.
अब्बास हसन कहते हैं, साल में मैं पहले अपने खेतों के लिए चार हजार के करीब बिल चुकाता था. लेकिन 2017 में मैंने 10,000 रु. चुकाए. बिजली की कीमत दोगुनी हो गईं. 250 रु. प्रति किलोवाट की बिजली हमें अब करीब साढ़े चार सौ प्रति किलोवाट में मिलती है.
काश योगी चुप रहते..!
योगी अजीत सिंह और उनके बेटे जयंत सिंह पर तीखा बयान देकर योगी ने जाटों को भी अपने खिलाफ कर लिया. उन्होंने कहा, ‘दोनों बाप बेटे घर-घर वोट मांग रहे हैं.’ जनता के भीतर रालोद के लिए भावनाएं जागीं और भाजपा के लिए भड़कीं.
नतीजा सबके सामने है. मुनव्वर कहते हैं, मुस्लिम गुर्जर तबस्सुम को मुस्लिम गुर्जर, हिंदू गुर्जर, दलित और जाटों का वोट गया. अगर योगी यह नहीं बोलते तो शायद रालोद की जो स्थिति लगातार बनी हुई है, उसमें जाट शायद बीजेपी को वोट करते...हालांकि मैं विश्वास से कुछ नहीं कह सकता.
***