समाचार सारः दीदी का फिल्मी अंदाज
शाहरुख खान आइपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और मुख्यमंत्री के करीबी मित्र हैं, उन्हें पसंद न करने वाले राज्यपाल जगदीप धनखड़? वे भी पीछे नहीं हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
जब छात्रों ने इस बात पर रोष जताया कि विरोध प्रदर्शनों के बावजूद आइआइटी-जेईई की परीक्षा वे कहां और कैसे देंगे, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें आश्वस्त किया: 'मैं हूं ना'.
मानो वे कह रही हैं, मुझे आपका समर्थन मिल गया है' जैसा कि 2004 में हिट हुई फिल्म में शाहरुख खान ने कहा था.
इसके पोस्टर कोलकाता में लगाए गए हैं. जाहिर है, शाहरुख खान आइपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और मुख्यमंत्री के करीबी मित्र हैं.
दीदी के आलोचकों—वामपंथी दलों, कांग्रेस और भाजपा ने उन्हें बॉलीवुड से नारे उधार लेने के लिए प्रेरित किया.
और उन्हें पसंद न करने वाले राज्यपाल जगदीप धनखड़? वे भी पीछे नहीं हैं.
राज्यपाल की गरिमा ताक पर रखकर उन्होंने तेजी से ट्वीट किया: 'मैं भी हूं ना.'