समाचार सारः परिंदों से प्यार
प्रधानमंत्री मोदी की उनके सरकारी आवास पर मोरों को दाना खिलाने की तस्वीरें और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में बत्तखों के साथ उनकी पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पुनर्जीवित हुईं

प्रधानमंत्री मोदी सरकारी आवास पर मोर को दाना खिलाते हुए
हाल में प्रधानमंत्री मोदी की उनके सरकारी आवास पर मोरों को दाना खिलाने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए.
इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में बत्तखों के साथ उनकी पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पुनर्जीवित हुईं.
प्रधानमंत्री के पुराने सहयोगियों का कहना है कि ये बत्तख गांधीनगर में मुख्यमंत्री के घर पर पली दर्जन भर बत्तखों में से थीं.
मोदी जुलाई, 2008 में बहुत परेशान हुए थे, जब इनमें से दो मर गई थीं.
तब पशु चिकित्सकों के दल को शेष 10 बत्तखों को टीका लगाने के लिए बुलाया गया था.