समाचार सारः बर्थडे में एंबुलेंस

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने घोषणा की कि वे टीआरएस की ओर से सरकारी अस्पतालों को छह एम्बुलेंस दान करेंगे

के. टी. रामाराव
के. टी. रामाराव

यदि आप अंक विद्या में विश्वास करते हैं और संख्या नौ की शक्ति को महत्व देते हैं तो 45 की उम्र को विशेष घटना के रूप में गिनना चाहिए.

24 जुलाई को हैदराबाद के दैनिक समाचार पत्रों में पूरे पृष्ठ के विज्ञापनों के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के पुत्र और टीआरएस नेता के. टी. रामाराव को नेताओं और व्यवसायियों ने 45 का होने पर बधाई दी.

केटीआर ने घोषणा की कि वे टीआरएस की ओर से सरकारी अस्पतालों को छह एम्बुलेंस दान करेंगे.

अन्य नेताओं ने भी अनुसरण करते हुए जन्मदिन समारोह में लगभग सौ एंबुलेंस देने का वादा किया.

Read more!