सुर्खियां-निकाला गजब का तोड़

हाल तक लखनऊ यातायात पुलिस दोनों डीसीएम की गतिविधियों के दौरान वायरलेस कॉल साइन के रूप में मौर्य के लिए डीसीएम-1 और शर्मा के लिए डीसीएम-2 का उपयोग करती थी.

केशव प्रसाद मौर्य,
केशव प्रसाद मौर्य,

उत्तर प्रदेश के दो उप-मुख्यमंत्रियों (डीसीएम)—केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के बीच अजीब रिश्ता है. शर्मा, पार्टी में मौर्य से वरिष्ठ हैं, लेकिन सरकार में जूनियर क्योंकि उन्होंने मौर्य के बाद शपथ ली थी.

हाल तक लखनऊ यातायात पुलिस दोनों डीसीएम की गतिविधियों के दौरान वायरलेस कॉल साइन के रूप में मौर्य के लिए डीसीएम-1 और शर्मा के लिए डीसीएम-2 का उपयोग करती थी. तीन महीने पहले शर्मा के दफ्तर ने डीसीएम-2 के लेबल पर आपत्ति जताई थी. पुलिस ने इस गड़बड़ी को दूर करने का तरीका खोजा है. शर्मा अब डीसीएम-गोल्ड और मौर्य, डीसीएम-प्लेटिनम हैं.

लखनऊ में सब जुगाड़ हो जाता है.

***

Read more!