तो क्या नीतीश फिर थामेंगे पुराने सियासी साथी का हाथ ?
ट्विटर पर नीतीश की काफी खिंचाई करने वाले विपक्ष के एक सांसद को जद(यू) के नेता की ओर से फोन आया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल उस वक्त सभी को सकते में डाल दिया था जब उन्होंने अचानक पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया था. अब हाल ही में भगवा पार्टी से उनकी खींचतान को देखते हुए चर्चा है कि वे एक बार फिर पाला बदल सकते हैं.
ट्विटर पर नीतीश की काफी खिंचाई करने वाले विपक्ष के एक सांसद को जद(यू) के नेता की ओर से फोन आया, ''आप नीतीश के पीछे क्यों पड़े हुए हैं? संभावना है कि वे जल्दी ही आपके साथ आ सकते हैं.'' किसी ने सच कहा है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है.
***

