सूचकांकः मोदी का बिजली तोहफा
सूचकांकः मोदी का बिजली तोहफा

सूचकांकः मोदी का बिजली तोहफा
अपने पिटारे से एक और तोहफा निकालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में यह वादा कर डाला कि 31 दिसंबर, 2018 तक भारत में हर गांव को निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी और मार्च, 2019 तक हर घर को बिजली के दायरे में ले आया जाएगा. कुछ तय शर्तें पूरे करने वाले परिवारों को बिजली मुफ्त मिलेगी जबकि बाकी को भी यह बेहद रियायती दर पर मिलेगी. विश्लेषक मानते हैं कि यह इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों और 2019 के आम चुनावों को ध्यान में रखकर फेंका गया पांसा है. अगर मोदी 'आखिरी गांव तक' पहुंचने की बाधाओं को पार कर गए तो 'सौभाग्य योजना' उनके कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक हो सकती है.