अपर्णा पुरोहित: जिन्होंने अमेरिका के बाद भारत को बनाया प्राइम वीडियो का दूसरा सबसे बड़ा हब

अमेजन में अपने करियर की सबसे लंबी पारी खेलने वाली अपर्णा न केवल भारत बल्कि थाईलैंड, फिलीपींस और इंडोनेशिया के लिए भी कंटेंट हेड की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

अपर्णा पुरोहित
अपर्णा पुरोहित

अमेजन में अपने करियर की सबसे लंबी पारी खेलने वाली अपर्णा न केवल भारत बल्कि थाईलैंड, फिलीपींस और इंडोनेशिया के लिए भी कंटेंट हेड की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. तीन लोगों के साथ एक साझा कार्यस्थल से काम शुरू करने वाली अपर्णा कहती हैं, "जबसे मैं यहां आई हूं, कोई भी दिन बोझिल नहीं रहा." यहां का काम हिंदी सीरीज से आगे बढ़कर रीजनल शो का विस्तार करने, डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनवाने और फिल्म निर्माण तक फैला था.

अपर्णा चाहती हैं कि प्राइम वीडियो को सिर्फ उसके शो के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के प्रतिनिधित्व और भागीदारी के लिए भी जाना जाए. वे कहती हैं, "अगर कोई कहानी बेक्डेल टेस्ट (एक फिल्म जिसमें दो महिलाएं हों, और जो पुरुषों के अलावा किसी अन्य चीजों पर एक-दूसरे से बात करती हों) पास नहीं करती है तो मैं उसे छूती भी नहीं."

यह अनिवार्य होना चाहिए कि राइटर्स में कम से कम एक महिला किसी प्रोजेक्ट को डेवलप कर रही हो या टाइटल में एचओडी पद पर कम से कम 30 फीसद महिलाएं हों. इस पहल को शुरू में विरोध का सामना करना पड़ा. जब उन्होंने सुझाया कि संतुलित नजरिए के लिए महिला राइटर्स को काम पर रखा जाना चाहिए तो उन्हें बताया गया कि उनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं है.

अपर्णा और उनकी टीम ने आइएमडीबी खंगाला और फिल्म स्कूलों से मिला डेटाबेस अपने पास आने वाले हर निर्माता तक पहुंचाया. आज प्राइम वीडियो में हर पिच, चाहे वह किसी की भी हो, को 'धैर्य के साथ सुना जाता’ है. 'विविधता, समानता और समावेशिता’ को उनकी प्रोग्रामिंग स्लेट में सर्वोपरि रखा जाता है. यह फोर मोर शॉट्स प्लीज!, मेड इन हेवन या रेनबो रिश्ता से साफ झलकता भी है.

Read more!