कारोबार का मार्गदर्शक
उद्योगों के साथ साझेदारी, इन-हाउस स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर और पढ़ाई-लिखाई का व्यावहारिक नजरिया एसएससीबीएस को एक बेहतरीन संस्थान बनाता है.

भारत के बेस्ट कॉलेज 2023 : बीबीए
नं.1 शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, नई दिल्ली
शैली आनंद
कोविड-19 महामारी की छाया से उबरकर शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (एसएससीबीएस), नई दिल्ली एक बार फिर पूरी मजबूती के साथ खड़ा है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इसने पूरी सफलता के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप मल्टीपल एंट्री तथा एग्जिट पॉइंट्स वाले चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए.
इस बीच, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में इसके छात्रों का डंका बजता रहा—इस सूची में वैश्विक स्तर पर बेटर वर्किंग वर्ल्ड डेटा चैलेंज 2022 (ईवाइ और माइक्रोसॉफ्ट) में शीर्ष पर रहना और हार्वर्ड ग्लोबल केस कॉम्पीटिशन 2023 और इंडोनेशिया इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कॉम्पीटिशन 2022 में तीसरा स्थान पाना और फ्लैगशिप केस कॉम्पीटिशन 2022 (आइआइएमए) में राष्ट्रीय विजेता बनकर उभरना आदि शामिल है.
1987 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज के तौर पर स्थापित होने के बाद से स्नातक प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बनने तक एसएससीबीएस ने एक लंबा सफर तय किया है. आज, यह अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और सुविधाओं से युक्त, सुसज्जित कक्षाओं, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, सभागार, स्पोर्ट्स फैसिलिटी और यहां तक कि एक इन-हाउस इनक्यूबेशन सेंटर और समर्पित प्लेसमेंट सेल वाला आधुनिक कैंपस बन चुका है.
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस) और बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस जैसे तीन वर्षीय पूर्णकालिक स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए यह कॉलेज प्रसिद्ध है. लेकिन इनके साथ डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंशियल मॉडलिंग और एल्गो ट्रेडिंग आदि से जुड़े वैल्यू-एडेड कोर्स भी यहां हैं. यह अपने करीब 1,400 छात्रों को साइबर सुरक्षा और कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, और उद्यमशीलता, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और यहां तक कि योग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नए सामान्य इलेक्टिव, स्किल एन्हांसमेंट और वैल्यू-एडेड कोर्स का भी विकल्प देता है.
एसएससीबीएस की प्रिंसिपल पूनम वर्मा बताती हैं, ''पाठ्यक्रमों को नियमित रूप से अपडेट करने और इन्हें उद्योगों के ताजा ट्रेंड और मांग के अनुरूप ढालने में फैकल्टी अपने अनुभव और विशेषज्ञता का इस्तेमाल करती है.’’ यही नहीं, पढ़ाने के दौरान ही छात्रों का कौशल बढ़ाने के उद्देश्य से फैकल्टी केस स्टडी और सिमुलेशन जैसे इनोवेटिव तरीके अपनाती है.
कॉलेज में छात्रों की तरफ से संचालित 40 से अधिक एक्टिविटी क्लब हैं जो उन्हें धन जुटाना, वित्तीय विवेक, प्रबंधन कौशल हासिल करना और साथ ही प्रतिस्पर्धी बनना भी सिखाते हैं. कॉलेज प्रोजेक्ट प्रवाह जैसी प्रभावशाली सामाजिक पहलों का समर्थन करता है, जिसके तहत एक कम लागत वाला एयर प्यूरिफायर और खेतों की पराली के इस्तेमाल जैसे नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं और इन्हें छात्रों, हाउसिंग सोसाइटी और सामुदायिक भागीदारी की मदद से अपनाया भी जा रहा है.
एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू कॉलेज को सबसे अलग बनाता है और यह है इसका प्लेसमेंट. 2022-23 के प्लेसमेंट सीजन के दौरान इसके छात्रों को मिलने वाला औसत वेतन पैकेज 11 लाख रुपए प्रति वर्ष था. कॉलेज ने सबसे अधिक एक लाख रुपए का इंटर्नशिप स्टाइपेंड दर्ज किया, और कई छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी मिले. प्लेसमेंट सेल के जुड़े लोगों का कहना है कि यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि नियोक्ताओं से लगातार इस पर फीडबैक लिया जाता रहा कि कहां और क्या सुधार करने की जरूरत है.
फिर भी, कोई कॉर्पोरेट नौकरी न मिले तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि एसएससीबीएस के पास एक इनहाउस इन्क्यूबेशन सेंटर एसआइआइएफ भी है, जो छात्रों को अपना स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए मार्गदर्शन और अवसर देता है. यहां पर भी एक करियर डेवलपमेंट सेल है जो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न इकाइयों के साथ टाइ-अप को प्रोत्साहित करने के साथ छात्रों और कॉर्पोरेट जगत के बीच दूरी कम करने के लिए बडी प्रोजेक्ट और केयर जैसी पहल करती है.
उदाहरण के तौर पर, कॉलेज का इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स, यूएस के साथ एक टाइ-अप है. इसके तहत चुनिंदा 10 छात्रों में से प्रत्येक को उनके प्रमुख सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कोर्स के लिए 1,000 डॉलर की छात्रवृत्ति मिलती है. यही नहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के साथ साझेदारी कॉलेज को ऐसे इनहाउस कोर्स और लिंकेज की सुविधा देती है जिसकी मदद से छात्र पूंजी बाजार, फाइनेंशियल मॉडलिंग और एल्गो ट्रेडिंग जैसे क्षेत्रों में उद्योग से जुड़ा व्यावहारिक अनुभव हासिल करते हैं. इसके अतिरिक्त, कॉर्पोरेट प्रशिक्षकों और उद्योग से जुड़ी हस्तियों के साथ संवाद के सत्र छात्रों में गहरी समझ विकसित करने में मददगार होते हैं.‘‘वर्मा के मुताबिक, ''प्रासंगिक पाठ्यक्रम, उद्योगों संग साझेदारी, कौशल विकास पहल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोजर छात्रों को आवश्यक दक्षता हासिल करने और अपने पसंदीदा क्षेत्र में अग्रणी बनने में सक्षम बनाता है.’’
गुरु वाणी
‘‘कॉलेज एक ऐसे वातावरण में समग्र शिक्षा प्रदान करता है जो बेहद सहयोगी और प्रतिस्पर्धी सेट-अप में बौद्धिक जिज्ञासा को बढ़ाता है’’
पूनम वर्मा, प्रिंसिपल, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज
खास कोर्स
इस कॉलेज ने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स, यूएस के साथ टाइ-अप किया है. इसके तहत चुनिंदा 10 छात्रों में से प्रत्येक को उनके प्रमुख सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कोर्स के लिए 1,000 डॉलर की छात्रवृत्ति मिलती है
पूर्व छात्र की राय
‘‘एसएससीबीएस बिजनेस के क्षेत्र के लिए तैयार प्रतिभाओं को साल-दर-साल बड़ी संक्चया में भेज रहा है और इसका श्रेय फैकल्टी तथा प्रिंसिपल को जाता है’’
जतिन गुलाटी, पार्टनर, वाइसीपी ऑक्टस (ऑक्टस एडवाइजर्स),
2004 का बैच
छात्र की जुबानी
‘‘एसएससीबीएस का माहौल छात्रों को उनकी छिपी संभावनाओं को उजागर करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ाता है और अनंत विकास के लिए मौके उपलब्ध कराता है’’
सिद्धार्थ गर्ग, बीबीए (एफआइए), तीसरा वर्ष
अगुआई के और क्षेत्र
2022-23 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अक्षरश: लागू किया, मल्टीपल एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स के साथ चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किया
उद्यमिता, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और योग जैसे नए क्षेत्रों में सामान्य इलेक्टिव, स्किल एन्हांसमेंट और वैल्यू-एडेड कोर्स शुरू किए
कॉलेज प्रभावशाली सामाजिक पहलों का समर्थन करता है. प्रोजेक्ट प्रवाह के तहत एक किफायती एयर प्यूरिफायर और खेतों की पराली के इस्तेमाल के नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं