India Today-MDRA Survey 2025: पत्रकारिता में IIMC नंबर 1, और कौन कॉलेज हैं टॉप 10 में?
भविष्य के लिए तैयार प्रशिक्षण, विशिष्ट किस्म के मेंटर और अद्वितीय विरासत के साथ आईआईएमसी, नई दिल्ली भारत में मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बना हुआ

5 वजहें आईआईएमसी, नई दिल्ली के अव्वल होने की
1. आईआईएमसी के कोर्स को आधुनिक मीडिया रुझानों के हिसाब से लगातार अपडेट किया जाता है. हाल में डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद उसने उभरते क्षेत्रों में अत्याधुनिक कार्यक्रम शुरू किए हैं. मसलन, मीडिया बिजनेस स्टडीज और रणनीतिक संचार में मास्टर कोर्स; और जेनरेटिव एआई, ड्रोन जर्नलिज्म, एआर/वीआर और हेल्थ कम्युनिनिकेशन में प्रशिक्षण मॉड्यूल.
2. संस्थान में जाने-माने पेशेवर हैं जो छात्रों को प्रशिक्षण देते हैं और असली न्यूजरूम के काम की स्थितियां रचते हैं. अनुभवी पत्रकारों और संचार पेशेवरों के तहत काम करने का अनूठा माहौल आईआईएमसी को नौकरी के लिए तैयार कुशल छात्र मुहैया कराने में मदद करता है.
3. कैंपस में बुनियादी सुविधाओं को बड़े पैमाने पर बेहतर बनाया गया है—मल्टीमीडिया लैब, स्मार्ट क्लासरूम, पेशेवर टीवी और रेडियो स्टूडियो, एआई पत्रकारिता के लिए एकदम नए टूल.
4. छात्रों और मीडिया उद्योग के बीच घनिष्ठ संपर्क हैं. ये प्रमुख संपादकों के गेस्ट लेक्चर से लेकर अनिवार्य इंटर्नशिप तक जुड़े हुए हैं जो क्लास को न्यूजरूम से जोड़ने में मदद करते हैं. इसका एक समर्पित प्लेसमेंट सेल भी है.
5. आईआईएमसी के पास पत्रकारिता के पूर्व छात्रों के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है जहां से लगभग छह दशक से शक्तिशाली मीडिया पेशेवर निकलते रहे हैं. इससे प्रतिष्ठा और उद्योग संपर्क बहुत हद तक बढ़ जाते हैं.
सबसे ज्यादा सुधार करने वाला कॉलेज
पत्रकारिता के क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा स्थित स्कूल ऑफ मीडिया ऐंड कम्युनिकेशन स्टडीज, गलगोटिया यूनिवर्सिटी ऐसा संस्थान है, जिसने बीते साल में सबसे ज्यादा सुधार किया.
मीडिया के उपकरणों और वास्तविक दुनिया के अनुभव से सुसज्जित गलगोटिया एक मीडिया स्कूल के रूप में तेजी से उभर रहा है. यहां छात्र पेशेवरों की तरह लिखना, शूट करना, एडिटिंग, डिजाइन और प्रसारण करना सीख रहे. अव्वल कॉलेजों में 2025 में इसकी रैंकिंग 16 है.
ऐसे कॉलेजों की पूरी सूची देखने के लिए लिंक पर विजिट करें - https://bestcolleges.indiatoday.in/