India Today-MDRA Survey 2025: कौन हैं बीसीए में देश के टॉप 10 कॉलेज?

क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), बेंगलूरू अपने फास्ट-ट्रैक पाठ्यक्रम और टेक्नोलॉजी पर विशेष जोर के चलते क्राइस्ट का कंप्यूटर विभाग ऐसी जगह बन गया है जहां नवाचार और शिक्षा मिलते हैं. फिर वे ऐसा कुछ गढ़ते हैं जिसका आज के वक्त से सीधा ताल्लुक हो

क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), बेंगलूरू
क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), बेंगलूरू

5 वजहें क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), बेंगलूरू के अव्वल होने की

1. क्राइस्ट ने रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए तकनीकी फर्मों के साथ साझेदारी की है. इससे फैकल्टी के प्रशिक्षण और वास्तविक समय में छात्र प्रगति की उद्योग से निगरानी दोनों सुनिश्चित होती है.

2. कंप्यूटर विज्ञान विभाग अपने अंडरग्रेजुएट रिसर्च इमर्जन कार्यक्रम के माध्यम से गेमिफिकेशन, इमर्सिव प्रौद्योगिकियों आदि में अनुसंधान के लिए जल्दी एक्सपोजर को प्रोत्साहित करता है. इसे उद्योग-अकादमिक के सालाना सम्मेलन का समर्थन है.

3. सक्रिय अंतरराष्ट्रीय भागीदारी के माध्यम से बीसीए के छात्र जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में सेमेस्टर जितनी अवधि के शोध आदान-प्रदान में हिस्सा ले सकते हैं. इससे उनमें दूसरी संस्कृति की समझ की क्षमता पैदा होती है और उन्हें विश्व के सर्वोत्तम तौर-तरीकों का अनुभव मिलता है.

4. एक अनिवार्य फास्ट-ट्रैक ढांचा छात्रों को एडवांस्ड कोर्सवर्क जल्दी पूरा करने में सक्षम बनाता है, यह नई शिक्षा नीति 2020 के चार वर्षीय ऑनर्स मॉडल के अनुरूप चलता है और उन्हें सीधे पीएचडी की पात्रता के लिए तैयार करता है.

5. इनक्यूबेशन पर ध्यान देते हुए विभाग छात्रों के सुझाए नवाचार में मदद करता है और उन्हें साइबर सुरक्षा, जेन एआई और कंप्यूटर विजन जैसे ज्यादा मांग वाले डोमेन में प्रशिक्षित करता है, उन्हें नौकरियों और आंत्रप्रेन्योरशिप दोनों के लिए तैयार करता है.

सबसे ज्यादा सुधार करने वाला कॉलेज

बीसीए के क्षेत्र में नई दिल्ली स्थित महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट ऐसा संस्थान है, जिसने बीते साल में सबसे ज्यादा सुधार किया.

मेहनत के साथ पढ़ाई, खास जगहों पर प्लेसमेंट और टेक एजुकेशन को लेकर एकदम ताजा अप्रोज. एमएसआई ने इन्हीं खासियतों के बूते धीरे-धीरे और चुपचाप हासिल किया यह स्थान. अव्वल कॉलेजों में 2025 में इसकी रैंकिंग 3 है.

ऐसे कॉलेजों की पूरी सूची देखने के लिए लिंक पर विजिट करें - https://bestcolleges.indiatoday.in/

- अजय सुकुमारन.

Read more!