किराए पर फर्नीचर

जैन छोटी उम्र में ही फर्नीचर उद्योग की बारीकियों से परिचित हो चुके थे क्योंकि उनके पिता पिछले 28 वर्षों से फर्नीचर का निर्यात कर रहे थे. वे बताते हैं, ''कॉलेज में, मैंने दो दोस्तों के साथ एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था. उसमें फर्नीचर नहीं था. 

 मजबूत पाये नीरव जैन
मजबूत पाये नीरव जैन

नीरव जैन, 26 वर्ष

सह-संस्थापक, सिटीफर्निश, गुरुग्राम 

www.cityfurnish.com 

अमूमन कोई आइडिया जल्द पुराना पड़ जाता है, पर शानदार आइडियाज अपनी चमक हमेशा बनाए रखते हैं. किराए पर फर्नीचर देने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिटीफर्निश के सह-संस्थापक नीरव जैन ने 2015 में अपने व्यवसाय की शुरुआत से पहले उपभोक्ताओं की सोच की थाह लेने के लिए काफी मशक्कत की थी. इस दौरान उन्होंने पाया कि अगर लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि वे अपने घर का फर्नीचर खरीदने की बजाए किराए पर भी ले सकते हैं, तो उनका स्टार्ट-अप सफल हो सकता है. उन्होंने 9 लाख रु. के निवेश के साथ सिटीफर्निश शुरू किया.

विचार जो बन गया कारोबार

जैन छोटी उम्र में ही फर्नीचर उद्योग की बारीकियों से परिचित हो चुके थे क्योंकि उनके पिता पिछले 28 वर्षों से फर्नीचर का निर्यात कर रहे थे. वे बताते हैं, ''कॉलेज में, मैंने दो दोस्तों के साथ एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था. उसमें फर्नीचर नहीं था. तब मैं सोचता था कि आखिर ऐसी कोई सुविधा क्यों नहीं है जहां लोगों को अपनी अस्थायी जरूरतों के लिए फर्नीचर न खरीदना पड़े?'' उनका यह विचार कुछ वर्षों बाद एम्स्टर्डम में एक स्टार्ट-अप बूटकैंप में फलीभूत हुआ. दिल्ली एनसीआर में काम के साथ शुरू हुई उनकी कंपनी अब मुंबई, पुणे, बेंगलूरू और हैदराबाद तक पहुंच गई है.

पांच शहरों में 10,000 से अधिक सब्सक्रिप्शन और वेबसाइट पर 70,000 से अधिक साइन-अप के साथ, जैन ने वित्त वर्ष 2018-19 में 14 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया. जैन कहते हैं, ''हमारे पास हर तरह की जरूरत के लिए अच्छे फर्नीचर वाला बिजनेस मॉडल है; ऑर्डर देने के 72 घंटों के भीतर हम डिलिवरी करा देते हैं.''

खास सबक 

 ऐसा कारोबार चुनिए जिसके बारे में आपने पहले से सोच रखा हो

 नेटवर्किग और बातचीत करने के कौशल की बहुत अहमियत होती है

विपरीत परिस्थितियों में भी उम्मीद का दामन न छोड़ें.

***

Read more!