स्मार्ट एजुकेशनः गेम डिजाइन और डेवलपमेंट
सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट, डिजाइन ऐंड टेक्नोलॉजी की संस्थापक-निदेशक गीता नारायणन इस कोर्स के बारे में बताती हैं, ''हम पढ़ाने के अपने तरीके के जरिए अपने स्टुडेंट्स पर असर डालते हैं.

अदिति पै
सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट, डिजाइन ऐंड टेक्नोलॉजी, बेंगलूरू
www.srishti.ac.in
कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में गेम डिजाइन और डेवलपमेंट का मास्टर्स प्रोग्राम सृष्टि के मेन कैंपस में ऑफर किया जाता है. इसमें स्टुडेंट्स को गेम डिजाइन की बारीकियां बताई जाती हैं. डिजाइन, प्रोग्रामिंग और नरेटिव डिजाइन के कौशल विकसित करने के उद्देश्य से उन्हें शिक्षकों और उद्योग के विशेषज्ञों के साथ काम करने का अवसर दिया जाता है. सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट, डिजाइन ऐंड टेक्नोलॉजी की संस्थापक-निदेशक गीता नारायणन इस कोर्स के बारे में बताती हैं, ''हम पढ़ाने के अपने तरीके के जरिए अपने स्टुडेंट्स पर असर डालते हैं.
प्रतिभा की चमक
पाठ्यक्रम में गेम डिजाइन और प्रोग्रामिंग, एस्थेटिक्स, यूजर एक्सपीरिएंस और नरेटिव डिजाइन, गेम्स के कारोबार और इमेज बनाने की प्रक्रिया को सिखाया जाता है, जिसमें प्रयोग, इनोवेशन और रचनात्मक सहयोग पर ध्यान दिया जाता है. जरूरी और वैकल्पिक पाठ्यक्रमों के अलावा स्टुडेंट्स को दो सेमेस्टर के दौरान अपनी उपलब्धि के तौर पर एक कैपस्टोन प्रोजेक्ट या थीसिस तैयार करना होता है.
शानदार भविष्य
इस प्रोग्राम में आर्ट डिजाइन और टेक्नोलॉजी का अध्ययन शामिल है. स्टुडेंट्स को आर्टिस्टों, डिजाइनरों और स्टुडेंट के समूहों के साथ सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. गेमिंग उद्योग और इंटरएक्टिव मीडिया कंपनियां भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगी.
शुरुआती वेतन 5 लाख रु. प्रति वर्ष
***