"परफॉर्मेंस के बीच मुझे लोगों से बातचीत करना पसंद है"

कॉन्सर्ट टूर Re:Sound by Jet ALive के आखिरी होने का संकेत देते हुए जाने-माने संगीतकार लकी अली ने इस बातचीत में अपने बैंड और दर्शकों के साथ गहरे जुड़ाव के बारे में खुलकर बातचीत की है

Q+A
लकी अली

एक प्रेस नोट में आपने कहा था, ''मुझे लगता है कि यह दौरा (Re:Sound by Jet ALive) लोगों के साथ मेरा आखिरी सार्वजनिक जुड़ाव होगा.” क्या यह आखिरी दौरा है?

ऐसा हो सकता है. वैसे भविष्य के बारे में कौन जान सकता है? मैं काफी वक्त से ऐसा कर रहा हूं और मुझे लाइव परफॉर्म करने में बहुत मजा आया. बैंड के म्यूजिशियन्स लंबे अरसे से साथ हैं, इसलिए मंच पर हमारे बीच एक गहरा जुड़ाव बना रहता है. और, मेरे लिए शानदार प्रस्तुति तो वही होती है जब दर्शक भी उस जुड़ाव को महसूस करते हैं.

क्या हमें अभी नया संगीत मिलेगा?

जल्द दो नए ट्रैक आएंगे. ये उन आखिरी गानों में हैं जो रिकॉर्ड हो चुके हैं और जिन्हें रिलीज किया जाना है. यह कॉन्सर्ट टूर एक युग के अंत जैसा लगता है. मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा लेकिन मैं इसके लिए उत्साहित हूं.

बड़े स्टेडियम में प्रस्तुति या छोटी निजी सभाएं, आपको क्या पसंद है?

सच कहूं तो मुझे छोटे वेन्यू ज्यादा पसंद हैं, जहां मैं दर्शकों से बातचीत कर सकूं. हमने कई बड़ी जगहों पर परफॉर्म किया, ये आयोजन ज्यादातर कॉर्पोरेट्स के लिए थे, और इसमें खूब मजा भी आया. लेकिन छोटी जगहों पर आयोजन में माहौल बहुत सुकून भरा होता है, इसलिए स्टेडियम की तुलना में छोटी सभाओं में लोगों के साथ संवाद करना ज्यादा आसान होता है.

आपका सबसे यादगार कॉन्सर्ट कौन-सा रहा?

इस साल अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए कॉन्सर्ट बहुत खास रहे. हमने चार शहरों में परफॉर्म किया, लेकिन सबसे खास पल सिडनी ओपेरा हाउस में परफॉर्म करना था. वह इसलिए कि सिर्फ जगह ही खास नहीं थी, बल्कि दर्शकों के साथ हमारी बातचीत भी इतनी अच्छी रही कि उसको बयान नहीं कर सकते.

- करिश्मा उपाध्याय

Read more!