"सपना है कि कभी अपनी फिल्म 'कान' में ओपन करूं"

इंडिया टुडे से बातचीत में हीरामंडी के दिलकश अदाकार ताहा शाह बडूशा ने कान (फ्रांस) से लेकर मॉनसून की सैरगाहों तक अपनी सम्मोहक यात्राओं का तजुर्बा साझा किया

हीरामंडी के दिलकश अदाकार ताहा शाह बडूशा
हीरामंडी के दिलकश अदाकार ताहा शाह बडूशा

• इस साल पहली बार आप कान गए? सोचकर कैसा रोमांच महसूस करते हैं?

कान के मेरे अनुभव के बारे में तो पूछिए ही मत. एक सपने के सच होने जैसा था. इतने सारे कमाल के लोगों से मिलना हुआ. फिर भी मुझे लगता है कि मानो बस एक फीसद को छू पाया. सपना है कि कभी न कभी अपनी फिल्म कान में ओपन करूं.

भारत में मॉनसून में पसंदीदा सैरगाह कौन-सी है और क्यों?

दिमाग में एकदम से तो केरल उभरता है. गांव-देहात के इलाकों की शांत खूबसूरती और ऊंचाई से गिरते झरनों की वजह से केरल मॉनसून में घूमने के लिए आदर्श जगह है. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच यह मन को शांत और तरोताजा करने वाली सैरगाह है.

घूमने के लिए पसंदीदा देश कौन-सा है?

जापान ने बहुत गहराई से मेरा ध्यान खींचा है और वहां जाने की मेरी बड़ी लालसा है. मगर फिलहाल मैं लंदन शहर की जीवंतता और न्यूयॉर्क की जोशीली धड़कन की तरफ आकर्षित हूं. लंदन में एक तरह का शाही आकर्षण है, तो न्यूयॉर्क की सांस्कृतिक विविधता खासी आकर्षित करती है.

• अच्छा, यात्रा में आप कौन-सी जरूरी चीजें साथ रखते हैं?

मेरे वर्कआउट के कुछ गीयर, हेयर ड्रायर और तमाम एक्सेसरीज से भरा मेरा बैकपैक—ये मेरी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा हैं. इनसे मुझे किसी भी रोमांच के लिए चुस्त-दुरुस्त, सजा-धजा और तैयार रहने में मदद मिलती है. इनसे मेरी एक्टिव लाइफस्टाइल और खुद की खैर-फिक्र के साथ-साथ घुमक्कड़ी वाली जगहों की खोजबीन के प्रति लगाव की झलक मिलती है.

• हीरामंडी की शूटिंग के दौरान पसंदीदा लोकेशन कौन-सी थी?

लखनऊ. हम शूटिंग के लिए शहर के बाहरी इलाकों में गए. वहां की हवा में मुझे पुराने जमाने की खनक महसूस हुई. उनका वास्तु और वे महल कमाल के थे. वहां हमने शूटिंग की थी.

- रूपाली डीन

Read more!