देश का मिजाज सर्वे 2024 : अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल को लोगों ने क्यों माना नंबर 1 गायक?
भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे, और सबसे पसंदीदा गायक-गायिकाओं में से दो अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने एक बार फिर इंडिया टुडे देश का मिज़ाज सर्वे में शीर्ष स्थान हासिल किया

भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे, सबसे प्रतिभाशाली और सबसे पसंदीदा गायक-गायिकाओं में से दो अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने एक बार फिर इंडिया टुडे देश का मिज़ाज सर्वे में शीर्ष स्थान हासिल किया. अपने सुरों से छा जाने वाले इन गायकों का म्यूजिक चार्ट में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले आर्टिस्ट के तौर पर शामिल होना स्वाभाविक है. आखिरकार, हिंदी फिल्म संगीत में ऐसा कोई साल नहीं गुजरता जब ये दोनों ऐसा कोई गाना न गाएं जो एकदम गहराई तक दिल में उतर जाए.
वर्ष 2024 भी इससे अलग नहीं रहा. 2024 के सबसे पसंदीदा गानों में एक 'विदा करो' (अमर सिंह चमकीला) गाकर पहले ही छा गए अरिजीत ने 'केसरिया' के लिए अपना दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता. केसरिया की धुन अभी भी जेनरेशन जेड को जोश से भर देती है. दूसरी तरफ, श्रेया भी अपने सुरीले गानों से पूरे साल हर तरफ छाई रहीं, फिर चाहे वह हिंदी में हो (लापता लेडीज का 'धीमे धीमे') या फिर तेलुगु में (पुष्पा-2 का 'सूसेकी').
सोनू निगम, उदित नारायण और अलका याज्ञिक का सर्वे में उच्च रैंक हासिल करना दर्शाता है कि 1990 और 2000 के दशक की सुरीली आवाजें फीकी नहीं पड़ी हैं. सोनू के करियर को परवान चढ़ाने में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, एनिमल और डंकी के साउंडट्रैक का योगदान रहा. इंस्टाग्राम पर 7.9 करोड़ फॉलोअर्स के साथ सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली नेहा कक्कड़ और थोड़ी भारी आवाज के साथ 'बेशरम रंग' और 'कावाला' जैसे चार्टबस्टर्स गाने वाली शिल्पा राव भी शीर्ष पांच में हैं.