हीरा है सदा के लिए
बिग बी शीर्ष पर शान से जमे जबकि दीपिका ने भी चोटी पर कब्जा कायम रखा. दूसरी ओर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिषेक बच्चन अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते दिखे, तो रवीना करिअर की दूसरी पारी में भी कमाल करती नजर आईं

देश का मिज़ाज : मनोरंजन
विलियम शेक्सपियर ने एंथोनी ऐंड क्लियोपेट्रा में क्लियोपेट्रा के बारे में लिखा था, ''न उम्र उसका आकर्षण छीन सकती है, और न परंपराएं उसके विविधतापूर्ण व्यक्तित्व को बांध सकती हैं.'' कुछ ऐसी ही बात अमिताभ बच्चन पर भी लागू होती है, जो पिछले साल अक्तूबर में 80 साल के हो गए. 2022 में बिग बी की पांच फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा भी शामिल है, जो साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपए कमाए.
फिल्म निर्माताओं की एक नई पीढ़ी का बच्चन को ध्यान में रखकर दमदार भूमिकाएं गढ़ने के लिए प्रेरित होना उनकी कलात्मकता विविधता को बयां करता है. वे एक महानायक बन चुके हैं और यह बात देश में शीर्ष अभिनेताओं को लेकर देश का मिजाज सर्वे से साबित भी होती है. सर्वे में दूसरे पायदान पर रहे अक्षय कुमार उनसे काफी पीछे हैं. बीता साल अक्षय के लिए कुछ खास नहीं रहा. वे कई औसत फिल्मों में दिखे.
अक्षय से कुछ अंक पिछड़कर शाहरुख खान तीसरे पायदान पर रहे. वे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसकी शुरुआत पठान से हुई है. इसे लेकर यशराज प्रोडक्शन उस समय सुर्खियों में रहा, जब भाजपा के कुछ नेताओं और हिंदूवादी संगठनों ने इसके गाने 'बेशरम रंग...' पर आपत्ति जताई. सर्वे में शामिल करीब 40 फीसद उत्तरदाताओं की राय में इस तरह की अपील ''कुछ निहित स्वार्थी समूहों के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है'', जिन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.
'बेशरम रंग' पर भले तीखी प्रतिक्रिया हुई हो लेकिन इसका सर्वे में दीपिका पादुकोण की स्थिति पर कोई खास असर नहीं पड़ा. उनका शीर्ष नायिका का दर्जा बरकरार रहा, हालांकि अगस्त 2022 की तरह अजेय नहीं रहीं. छपाक (2020) के बाद थिएटर में रिलीज अपनी पहली फिल्म पठान और प्रोजेक्ट के में उनका काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. उनके अलावा शीर्ष तीन में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा शामिल रहीं. इन दोनों के फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जारा में आलिया भट्ट (जो पांचवें स्थान पर रहीं) के साथ नजर आने की उम्मीद है.
ओटीटी की बात करें तो एक और बच्चन का दबदबा दिखा. ब्रीद—इनटू द शैडोज सीजन दो की कामयाबी ने अभिषेक बच्चन को मनोज बाजपेयी (द फैमिली मैन), पंकज त्रिपाठी (क्रिमिनल जस्टिस-अधूरा सच) और बॉबी देओल (आश्रम और लव हॉस्टल) से आगे लाकर खड़ा कर दिया. ओटीटी ने अभिनेत्रियों में रवीना टंडन और सुष्मिता सेन को भी काफी फायदा पहुंचाया, जिनका करियर क्रमश: आरण्यक और आर्या वेबसीरीज के जरिए नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया.