• India Today Hindi
  • India Today
  • Northeast
  • Malayalam
  • Business Today
  • Aaj Tak
  • Lallantop
  • Bangla
  • GNTTV
  • iChowk
  • Sports Tak
  • Crime Tak
  • Astro Tak
  • Brides Today
  • Cosmopolitan
  • Gaming
  • Harper's Bazaar
  • Aaj Tak Campus
  • Ishq FM
  • Kisan Tak
  • होम पेज
  • कवर स्टोरी
  • नेशनल
  • स्टेट
  • इंटरव्यू
  • फीचर
  • स्पेशल
  • लेटेस्ट इश्यू
  • फोटो गैलरी
  • आर्काइव
  • वीडियो
  • भक्ति का संगम
Homeवेब एक्सक्लूसिवफोटो गैलरीचंद्रमा की सतह से कैसा दिखता है सूर्योदय; देखें अंतरिक्ष से ली गई 5 रोमांचक तस्वीरें

चंद्रमा की सतह से कैसा दिखता है सूर्योदय; देखें अंतरिक्ष से ली गई 5 रोमांचक तस्वीरें

चंद्रमा की सतह से कैसा दिखता है सूर्योदय; देखें अंतरिक्ष से ली गई 5 रोमांचक तस्वीरें

चांद की सतह पर उगते सूरज की बेहद खूबसरत तस्वीर
1/5

अपने घर की छत पर खड़े होकर खुले आसमान में ग्रहों, उपग्रहों को देखना हमेशा रोमांचकारी लगता है. यह अनुभव और ज्यादा खास तब हो जाता है, जब बहुत सारे ग्रह एक साथ दिखाई दें. लेकिन, आपने कभी सोचा है चंद्रमा की सतह से उगते हुए सूर्य का दृश्य कैसा दिखता होगा? मार्च 2025 से पहले इस सवाल का जवाब सिर्फ कल्पना में मिल सकता था. परंतु अब इस सवाल का जवाब हकीकत में मिल गया है. 

2 मार्च 2025 को अमेरिका के टेक्सास स्थित प्राइवेट कंपनी फायरफ्लाई एयरोस्पेस के चंद्रयान ‘ब्लू घोस्ट लैंडर’ ने चांद की सतह पर अपना कदम रखा. चांद की सतह पर उतरने के बाद ब्लू घोस्ट लैंडर सूर्योदय यानी उगते हुए सूरज की बेहद खूबसरत तस्वीरें भेजी. चंद्रयान की भेजी तस्वीर को फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया था. जिसमें आप सूर्योदय के खूबसूरत दृश्य को देख सकते हैं. 
 

2/5

अंतरिक्ष की ये तस्वीर NASA ने जारी की है. इस तस्वीर में दो सर्पिल आकाशगंगाओं को एक दूसरे के पास से गुजरते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, हमारा ग्रह पृथ्वी एक विशाल सौरमंडल का हिस्सा है, जो मिल्की वे नामक एक विशाल आकाशगंगा में स्थित है. ये आकाशगंगा एक बड़ी सर्पिल आकार की है. इस ब्रह्मांड में हमारी आकाशगंगा अकेली नहीं है, बल्कि अंतरिक्ष में कई आकाशगंगाएं हैं. इन सभी आकाशगंगा में हजारों ग्रह और तारे हैं.
 

3/5

अंतरिक्ष से ली गई इस तस्वीर में गहरे भूरे रंग के बादल को नीले-बैंगनी रंग के तारों के समूह से घिरा देख सकते हैं. इनमें से दर्जनों तारे ब्रह्मांड में बिखरे हुए नजर आ रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि तस्वीर के निचले हिस्से में तारों का समूह बेहद घना है. कई अन्य छोटे तारे और आकाशगंगा भी दिख रहे हैं. 

4/5

ये ब्रह्मांड में मौजूद एंड्रोमेडा आकाशगंगा की दो-स्लाइड वाली तस्वीर है. सर्पिल आकाशगंगा अंतरिक्ष के कालेपन के खिलाफ घूमती है, जिसमें अलग-अलग चमक वाले सैकड़ों दूर के तारे बिखरे हुए हैं. एक चमकीला नीला गोला हल्का चमकता नजर आता है. 
 

5/5

ब्रह्मांड में नेबुला बनाने वाले गैस और धूल से बनी जटिल तत्वों की तस्वीर है. इसमें नीले और नारंगी रंग के शेड्स एक हीरे जैसा चमकते हुए दिख रहा है. यह 'S' जैसा लिखा नजर आता है. इसके पीछे ढेर सारे तारे नजर आ रहे हैं. 
 

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • TERMS AND CONDITIONS
  • ARCHIVES
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today