समाचार सारः अभिनेताओं का ड्रग्स टेस्ट
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बॉलीवुड में नशीली दवाओं का चलन रोकने के लिए एक प्रस्ताव दिया है

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग विवाद के बीच, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बॉलीवुड में नशीली दवाओं का चलन रोकने के लिए एक प्रस्ताव दिया है.
सारंग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र भेजकर मांग की है कि नाडा/वाडा (राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय ऐंटी डोप एजेंसी) जैसी एजेंसी अभिनेताओं का रैंडम डोप टेस्ट करे.
उन्होंने कहा कि ऐसी जांच ने खेल में प्रदर्शन बेहतर करने वाली दवाओं के उपयोग को रोक दिया है.
उन्होंने दोषियों को जेल भेजे जाने और जीवन भर अभिनय पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.