केंद्रीय वित्तमंत्रालय में काबिलों की कमी
बड़ी चिंता की बात यह है कि केंद्रीय वित्तमंत्रालय से मंझे हुए लोग इस्तीफा दे रहे हैं.

अरुण जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्रालय मुखिया विहीन तो है ही—रेल मंत्री पीयूष गोयल मई में अरुण जेटली के गुर्दे के प्रत्यारोपण के समय से इसका अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं—इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि वहां काबिल व्यक्तियों की कमी महसूस हो रही है.
मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पद छोड़ चुके हैं, वित्त सचिव हंसमुख अढिया सितंबर में रिटायर होंगे और बैंकिंग क्षेत्र को सुधारने के लिए बुलाए गए राजीव कुमार नार्थ ब्लॉक में अभी माहौल को समझने की कोशिश कर रहे हैं.
***

