अयोध्या, भगवान राम का पौराणिक जन्मस्थान, सांस्कृतिक भगवान राम की जन्मस्थली का एक खास पौराणिक महत्व है. यह एक सांस्कृतिक विरासत तो है ही, अयोध्या के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा को देखते हुए इसे आस्था का महाकुंभ कहना भी गलत नहीं होगा. हर तरफ रामायण की गाथाओं और पात्रों के सुने-अनसुने किस्से बयान करता पूरा शहर पौराणिक भव्यता का जीवंत उदाहरण है. ऐतिहासिक महत्व वाले इसके असंख्य मंदिर, घाट और अन्य स्थल हमें श्रद्धा, भक्ति, वीरता और अध्यात्म का बोध कराते हैं. राम के प्रति आसक्ति रखने वाले तीर्थयात्रियों के साथ-साथ इतिहास जानने-समझने के इच्छुक लोगों के लिए भी यह हमेशा एक पसंदीदा स्थल रहा है. देश के किसी भी हिस्से से हवाई, रेल और सड़क मार्ग के रास्ते यूपी के इस नगर तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन और एक नए हवाईअड्डे का उद्घाटन कर चुके हैं.