तीन पवित्र नदियों का मिलन स्थल ‘त्रिवेणी संगम’ प्रयागराज के बीचों बीच एक सुरम्य तीर्थस्थल है. इस जगह का बेहद खास धार्मिक महत्व है. यहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी का संगम होता है. संगम की रेती पर लगने वाले कुंभ मेले के दौरान तो यहां भक्ति और आस्था का सैलाब ही उमड़ पड़ता है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु जीवन और मोक्ष की तलाश में इस पौराणिक स्थल की यात्रा करते हैं.
देश के विभिन्न शहरों से रेलमार्ग के जरिये प्रयागराज जंक्शन पहुंचना सुविधाजनक है, जहां से 10 किलोमीटर दूर संगम तक पहुंचने के लिए टैक्सी, ऑटो या रिक्शा जैसे साधन उपलब्ध हैं. पवित्र संगम स्थल तक ले जाने के लिए नौकाएं उपलब्ध हैं.
गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम स्थल ‘त्रिवेणी संगम’ एक दिव्य इकाई के तौर पर प्रतिष्ठापित है. संगम को आध्यात्मिक शुद्धता और ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं के विलय का प्रतीक भी माना जाता है.