scorecardresearch

कौन नहीं देता है अपनी पत्‍नी को गाली?

हमारे नेता लोग इन दिनों ऐसी-ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जिनके बारे में सोचकर अच्छे-अच्छों को शर्म आ जाए. ताजा मिसाल शिरोमणि अकाली दल के एक पदाधिकारी का 17 सेकेंड का एक वीडियो है.

अपडेटेड 21 अप्रैल , 2013

हमारे नेता लोग इन दिनों ऐसी-ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जिनके बारे में सोचकर अच्छे-अच्छों को शर्म आ जाए. ताजा मिसाल शिरोमणि अकाली दल के एक पदाधिकारी का 17 सेकेंड का एक वीडियो है.

इस क्लिप में दिखाया गया है कि पार्टी के उपाध्यक्ष 59 वर्षीय ओंकार सिंह थापर ‘‘विरोध के लोकतांत्रिक अधिकार’’ विषय पर बोलते-बोलते अचानक अपनी पत्नी को डांटने लगते हैं जो अनजाने में ही मेज थपथपा रही थीं: तैनू पता है जद मैं बोल रहां हां, भैणहुद ठा-ठा मारी जांदी है.

पूछे जाने पर थापर ने इंडिया टुडे को बताया, ‘‘मुझे एक भी ऐसा आदमी दिखाइए जिसने कभी अपनी नौकरानी या अपनी जनानी (पत्नी) को गाली न दी हो?’’ कमाल की दलील है, सरजी.

Advertisement
Advertisement