भले ही डेहली डेयरडेविल्स ने उन्हें आइपीएल-6 की अपनी टीम में शामिल न किया हो लेकिन लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे 23 वर्षीय तेजस्वी यादव का कहना है कि वे अपने क्रिकेट प्रेम को बिहार की राजनैतिक पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए कुर्बान कर रहे हैं.
7 अप्रैल को पटना में उन्होंने बिहार में ‘शिक्षा का गिरता स्तर’ विषय पर 13 मिनट का बिल्कुल भी प्रभावित न करने वाला भाषण दिया. उनका भाषण तो नीरस था, मगर वे अपने रोल मॉडलों का नाम लेने से नहीं चूके-राहुल गांधी और अखिलेश यादव. बड़े शातिर निकले.

